Bihar News: नये साल पर बिहार में आएगी नौकरी की बहार, पुलिस महकमे में 75 हजार पदों पर होगी बहाली

Bihar Police vacancy 2023: बिहार में नये साल 2023 पर पुलिस महकमे में 75 हजार पदों पर बहाली होगी. सिपाही से लेकर दारोगा और विभिन्न संवर्गों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2022 4:24 AM

Bihar police: अगले साल 2023 में पुलिस महकमे में 75 हजार पदों पर बहाली होगी. सिपाही से लेकर दारोगा और विभिन्न संवर्गों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसको लेकर शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में बैठक हुई.

75 हजार पदों को सृजित करने की प्रक्रिया को मिली मंजूरी

इसमें 75 हजार पदों को सृजित करने की प्रक्रिया को मंजूरी दी गयी. इतनी बड़ी संख्या में पुलिस की बहाली के बाद ट्रेनिंग सेंटर, रहने की व्यवस्था, अन्य आधारभूत संरचना- संसाधन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए प्रत्येक जिले में भू-सम्पदा कोषांग का गठन किया जायेगा.

डीजीपी एसके सिंघल ने दी सहमति

डीजीपी एसके सिंघल ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है. डीजीपी एसके सिंघल की अध्यक्षता में हुई बैठक में आवश्यक आधारभूत निर्माण कार्य, भविष्य में पुलिस बलों की संख्या में वृद्धि होने पर उनके आवासन के लिए भवन, भवनों के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता तथा पूर्व से पुलिस विभाग के पास उपलब्ध भू-सम्पदा के संरक्षण को लेकर सुझाव दिये गये. महिला कर्मियों की सुविधा के लिए शौचालयों की स्थिति बेहतर बनाने के लिए कहा गया. एडीजी जितेन्द्र सिंह गंगवार ने जिले में एसपी को भू-संपदा कोषांग गठन करने का सुझाव दिया. पुलिस मुख्यालय का आधुनिकीकरण प्रभाग इसकी नियमित निगरानी करेगा.

कुछ साल में बिहार पुलिस में होंगे दो लाख चार हजार पुलिसकर्मी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 नवंबर को मैदान से एक साथ 10 हजार 459 पुलिसकर्मियों को नियुक्त पत्र देने के साथ ही पुलिस में आने वाले दिनों में करीब एक लाख पदों पर बहाली की नींव रख दी थी. करीब 12 करोड़ की आबादी वाले राज्य के लिए प्रति एक लाख आबादी पर 170 पुलिस कर्मी के मानक की घोषणा की थी. इस मानक पूरा करने के लिए बिहार पुलिस में दो लाख चार हजार पुलिसकर्मी की जरूरत है. वर्तमान में करीब एक लाख आठ हजार पुलिस कर्मी हैं.

Next Article

Exit mobile version