Loading election data...

Bihar: औरंगाबाद में बिना हेलमेट दवा लाने जाना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने ऐसे दिया थर्ड डिग्री

‍Bihar के औरंगाबाद में शनिवार को डीएम आवास के पास पुलिस के द्वारा बाइक का चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा दो पहिया वाहन चालकों के कागजात, ट्रिपल लोड, बिना हेलमेट, लाइसेंस की जांच की गई. इस बीच एक युवक बिना हेलमेच दिखा तो पुलिसवालों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2022 8:44 PM

‍Bihar के औरंगाबाद में शनिवार को डीएम आवास के पास पुलिस के द्वारा बाइक का चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा दो पहिया वाहन चालकों के कागजात, ट्रिपल लोड, बिना हेलमेट, लाइसेंस की जांच की गई. इस बीच एक युवक बिना हेलमेट उस सड़क से जा रहा था. पुलिसवालों ने उसे रोका. कुछ पूछताछ के बाद बात बढ़ गयी. इसके बाद पुलिसवालों ने युवक दो लाठी डंडे से जमकर पीटा. इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बाइक तेज कर भागने की कोशिश के खफा से पुलिसकर्मी

बताया जा रहा है कि किशोर शहर के नागा बीघा का रहने वाला है. वो दवा लाने के लिए बाजार गया था. लौटने के क्रम में बिना हेलमेट के बाइक चलाते पुलिसवालों ने उसे देख लिया. एक पुलिसकर्मी युवक की बाइक पर सवार होकर उसे जिला परिवहन विभाग में ले जाने लगा. इस दौरान युवक ने बाइक तेज करके भागने की कोशिश की. इस दौरान एक दूसरे बाइक सवार पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया और अन्य पुलिसवालों ने उसे लाठी डंडे से पीट दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस की पिटाई के कारण युवक को गंभीर चोट आयी है.

पुलिसवाले के बाइक पर बैठने से डर गया था: युवक

घटना के बाद युवक ने बताया कि वो दवा लेने के लिए बाजार गया था. पुलिसवालों ने जब बाइक रोका तो वो रुका था. मगर जब पुलिसकर्मी उसकी बाइक पर बैठने लगे तो वो डर गया, इसलिए तेजी से बाइक चलाकर भागने की कोशिश करने लगा. घटना के बारे में युवक के माता-पिता से बात नहीं हो सकी है. जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया था. इस दौरान दर्जनों बाइक को जब्त कर कार्यालय लाया गया है.

Next Article

Exit mobile version