यूपी की नाबालिग से सामूहिक दुराचार मामले में बिहार के दो पुलिसकर्मी फरार

यूपी की नाबालिग से बिहार में सामूहिक दुष्कर्म करने और उसे बेच देने के आरोपित बिहार के दो पुलिसकर्मी फरार हैं. मधुबनी जिले के जयनगर थाने में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों की संलिप्तता इस मामले में उजागर हुई है. यह घटना पिछले माह की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2022 1:13 PM

मधुबनी. यूपी की नाबालिग से बिहार में सामूहिक दुष्कर्म करने और उसे बेच देने के आरोपित बिहार के दो पुलिसकर्मी फरार हैं. मधुबनी जिले के जयनगर थाने में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों की संलिप्तता इस मामले में उजागर हुई है. यह घटना पिछले माह की है. यूपी पुलिस के अनुसार नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद इन लोगों ने उसे बेच दिया है. इस मामले में अबतक एक महिला समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

क्या है मामला

यूपी के मऊ थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक नाबालिग लड़की भटक कर बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर आ गयी थी. जयनगर में उसे सबसे पहले अशोक मार्केट में तैनात नाइट गार्ड ने अनाथ पाया. गार्ड उसे अपने साथ ले गया और उससे दुष्कर्म किया. उसके बाद एक बिजली मिस्त्री और जयनगर थाने में तैनात ड्राइवर और चौकीदार समेत कुछ सफेदपोशों ने बारी-बारी से नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. फिर पुलिसकर्मियों ने उस लड़की को 50 हजार रुपये में बेच दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब मऊ पुलिस लड़की को तलाश करते हुए जयनगर पहुंची.

दोनों पुलिसकर्मी फरार

उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि मऊ थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की पिछले माह अपने घर से अचानक लापता हो गयी. उसकी गुमशुदगी की रिापोर्ट उसके परिजनों ने थाने में दर्ज करायी. लड़की की खोज की गयी तो पता चला कि वो बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर पहुंच गयी है. जब टीम बिहार पहुंची तो लड़की की बरामदगी हुई और पूरे मामले का खुलासा हुआ.

दोनों पुलिसकर्मी फरार हैं

पीड़ित लड़की के बयान पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी नाइट गार्ड प्रमोद यादव, बिजली मिस्त्री साजन कुमार और उक्त महिला सोनी देवी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जयनगर थाना में तैनात आरोपी ड्राइवर आचार्या और चौकीदार रामजीवन पासवान फरार बताए जा रहे हैं. सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. दोनों पुलिसकर्मी फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version