Bihar Politics: बिहार में सियासी उलटफेर के बीच BJP नेता दिल्ली तलब, जानें क्या है अब तक का अपडेट

Bihar Political News: बिहार में सियासी हलचल के बीच बिहार भाजपा के कई सीनियर नेता दिल्‍ली के लिए रवाना हो गए हैं. देर शाम डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ बैठक चल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 8:47 PM

एनडीए (NDA) गठबंधन में तनाव की खबरों के बीच सोमवार को भाजपा (BJP) खेमे में काफी खामोशी रही. दिनभर गहमा गहमी भरे माहौल के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता अपने रूटीन कार्यक्रम में जुटे रहे. दोपहर अचानक रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, नितिन नवीन, नित्यानंद राय आदि नेताओं के दिल्ली जाने से थोड़ी हलचल जरूर हुई. लेकिन पार्टी नेताओं ने इसे संसद और विभाग का रूटीन कार्य बताते हुए मामले को हल्का बनाने की कोशिश की.

अधिकांश भाजपा नेता इस मुद्दे पर कोई भी सार्वजनिक बयान देने से बचते रहे. यहां तक की उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी संसद भवन में उप राष्ट्रपति के विदाई संबंधित वीडियो और हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ी तैयारी ही दिखी. इस बीच इलेक्ट्रॉनिक चैनलों ने भाजपा के कुछ मंत्रियों से बयान लेने का प्रयास किया तो उन्होंने ‘सब चंगा सी’ कह कर मामले को निबटा दिया. टूट के सवाल पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम लोग सूबे में उद्योग और रोजगार के माहौल को बनाने में जुटे हैं. सरकार तो है और अच्छे से चल रही है.

कृषि मंत्री अमरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा-जदयू का गठबंधन काफी पहले से है और आगे भी रहने वाला है. केंद्रीय कैबिनेट में जदयू का शामिल होना या न होना, उनका अपना फैसला है. गठबंधन टूटने के कयासों को उन्होंने मात्र पॉलिटिकल गॉसिप बताते हुए कहा कि यह अटूट है. हम साथ-साथ हैं और मौजूदा सरकार 2025 तक आराम से चलेगी.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि आरसीपी-जदयू विवाद उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है. नीतीश कुमार हमारे गठबंधन के नेता हैं और बिहार को जंगलराज से मुक्त रखने और सूबे के विकास के लिए हमलोग उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन धर्म का पालन करना जानती है. बिहार हित में वह इसका पालन करती रही है और आगे भी करती रहेगी. बिहार में जंगलराज वापस नहीं लौटे, इसलिए डबल इंजन की सरकार चलती रहेगी.

Next Article

Exit mobile version