10 सर्कुलर रोड पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर मंगलवार को उत्सवी माहौल दिखा. लगा कि शपथ बेशक फिर कभी हो, लेकिन यहां अभी ही चाचा-भतीजा की सरकार बन सी गयी है. चाचा-भतीजा जिंदाबाद के नारे इसकी पुष्टि सी करते दिखे. जिस वक्त सीएम नीतीश कुमार वहां पहुंचे, उस समय तो लगा मानो समूचा क्षेत्र उत्सवी शोर में डूब गया. नीतीश -तेजस्वी और चाचा-भतीजा जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे. इस मार्ग पर सत्ता परिवर्तन की हनक साफ तौर पर दिखाई और सुनाई दी. लोगों उत्साह में इतना डूबे हुए थे कि सीएम के सुरक्षा दस्ते को भी निकलने के लिए संघर्ष करना पड़ा.
सुबह 8:30 बजे राबड़ी आवास पर पूरी तरह सन्नाटा दिखा. 10 बजे तक यहां सुरक्षाकर्मी आवास के बाहर बेरीकेटिंग लगाते दिखे. ठीक 10:15 बजे से विधायकों का आना शुरू हो गया. सिर्फ उनके वाहन ही दिखाई दिये. 11 बजे तक पार्टी के कार्यकर्ता बिल्कुल नहीं थे. दोपहर एक बजे तक रोघोपुर के कुछ कार्यकर्ता जिंदाबाद करते दिखे. इसके बाद कार्यकर्ताओं की भीड़ इकठ्ठी होने लगी. इसके बाद शाम पांच बजे के बाद तक इस मार्ग पर सैकड़ों गाड़ियां जमी हुई थीं. महंगी गाड़ियों के ऊपर खड़े होकर राजद समर्थक युवक तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद के समर्थन में नारे लगाते दिखे. राजद के झंडे को लहराते देखा गया. कुछ महिलाएं गाना गा रही थीं. कुछ लोग विशेष वेश भूसा में सजे लोग राजद के समर्थन में अपने हास्य बोध का प्रदर्शन करते नजर आये.