Loading election data...

Bihar News: पूर्व सांसद रंजन प्रसाद यादव JDU में शामिल, वर्चुअल माध्यम से दिलाई गई पार्टी की सदस्यता

Bihar Political News पूर्व सांसद रंजन प्रसाद यादव शनिवार को फिर से नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हुए है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पूर्व सांसद रंजन प्रसाद यादव को आज वर्चुअल माध्यम से पार्टी की सदस्यता दिलाकर घर वापसी कराई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2022 7:26 PM
an image

Bihar Political News पूर्व सांसद रंजन प्रसाद यादव शनिवार को फिर से नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हुए है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पूर्व सांसद रंजन प्रसाद यादव को आज वर्चुअल माध्यम से पार्टी की सदस्यता दिलाकर घर वापसी कराई.

दरअसल, बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल के तहत जदयू मुख्यालय में सभी प्रकार के कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है. जिसके कारण इस मिलन कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से ही संपन्न कराया गया. कार्यक्रम की जानकारी जदयू प्रदेश मुख्यालय महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह ने दी.

इस अवसर पर जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने घर वापसी करने पर पूर्व सांसद रंजन यादव और उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि रंजन प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में अपनी आस्था व्यक्त कर घर वापसी की. इसके लिए इन्हें बधाई और शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि रंजन यादव के लिए जदयू कोई नई जगह नहीं है, बल्कि इनका पुराना घर है. इनकी घर वापसी से संगठन और पार्टी को मजबूती मिलेगी.

जदयू नेता ने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा करने में दिन-रात लगे हैं. उन्होंने बिहार के पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया. मुख्यमंत्री का बिहार की सेवा करना ही एकमात्र धर्म है और इसी का नतीजा है कि आज बिहार विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है.

Also Read: BPSC ने इस विभाग के लिए निकली वैकेंसी, 286 पदों के लिए कल से शुरू होंगे आवेदन, जानें क्या है अंतिम तारीख

Exit mobile version