Bihar Political News: आरसीपी सिंह बोले-जदयू जात की नहीं, जमात की पार्टी, जानें भासलोपा, बसपा और रालोसपा के कितने नेताओं ने थामा जदयू का दामन
Bihar Political News: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से बुधवार को जदयू में शामिल होने वाले विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने मुलाकात की. इनमें नवादा से भारतीय सबलोग पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और नवादा बीस सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में भारतीय सबलोग पार्टी के नेता, बसपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश त्यागी के नेतृत्व में बसपा के नेता और रालोसपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोइनउद्दीन हुसैन शामिल हैं.
पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से बुधवार को जदयू में शामिल होने वाले विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने मुलाकात की. इनमें नवादा से भारतीय सबलोग पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और नवादा बीस सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में भारतीय सबलोग पार्टी के नेता, बसपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश त्यागी के नेतृत्व में बसपा के नेता और रालोसपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोइनउद्दीन हुसैन शामिल हैं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, पूर्व विधायक निरंजन मेहता तथा जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप उपस्थित रहे.
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि विभिन्न दलों से एक साथ इतने नेताओं का जदयू में आना प्रसन्नता का विषय है. उन्होंने कहा कि ये सभी अपने-अपने क्षेत्र के वरिष्ठ नेता हैं और इन सबके आने से जदयू को मजबूती मिलेगी. जदयू एकमात्र पार्टी है जिसने समाजवादी संस्कारों और विचारों को जिंदा रखा है.
जदयू जात की नहीं, जमात की पार्टी है. हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों का एक समान विकास किया है. विकसित बिहार का सपना देखने वाले सभी लोगों का जदयू परिवार में स्वागत है. इससे पहले जदयू मुख्यालय, पटना में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के समक्ष बड़ी संख्या में तीनों पार्टियों के नेताओं ने जदयू की सदस्यता ली.
इस समारोह का संचालन प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने किया. समरोह में पूर्व विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, पूर्व विधायक ललन पासवान, पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम और जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप उपस्थित रहे.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी नेताओं का जदयू में स्वागत करते हुए कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है. इसमें सबको एक जैसा सम्मान मिलता है, जबकि अन्य पार्टियों में बड़े पदों पर आसीन व्यक्ति की प्रतिष्ठा भी सुरक्षित नहीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास के सूत्र पर चलते हैं. हम सभी का दायित्व बनता है कि उनके हाथ को मजबूत करें.
Posted by: Radheshyam Kushwaha