तमिलनाडु सीएम स्टालिन के बेटे के बयान से बिहार की सियासत गरमायी, जानिए सनातन धर्म को लेकर क्यों मचा है बवाल..
तामिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान पर बिहार की सियासत भी गरमायी हुई है. सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सीएम स्टालिन के पुत्र उदयनिधि को निशाना बनाते हुए भाजपा नेताओं ने अब इंडिया गठबंधन के नेताओं को घेरा है.
तामिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान को लेकर देशभर की राजनीति गरमा गयी है. उदयनिधि ने सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की जिसकी आंच अब बिहार तक आ चुकी है और इस बयान को लेकर बिहार की राजनीति भी गरमायी हुई है. भाजपा ने इस बयान को हथियार बनाया और महागठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा है. दूसरी तरह महागठबंधन भी इस बयान से खुद को किनारे करने में लगी और इसे गलत बता रही है.
शाहनवाज हुसैन ने क्या कहा?भाजपा ने स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान का विरोध किया है. इस बयान के जरिए I-N-D-I-A गठबंधन पर भी निशाना साधा जा रहा है. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि स्टालिन इंडिया गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं और उनके बेटे सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से कर रहे हैं. सनातन को खत्म करने की बात कह रहे हैं. कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन को अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए. इस बयान की निंदा करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये साफ करें कि वे लोग इकट्ठे हो कर गठबंधन बना रहे हैं या सनातन धर्म को खत्म करने लिए इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं?
#WATCH स्टालिन INDI गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं और उनके बेटे सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से कर रहे हैं, उसे खत्म करने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और INDI गठबंधन को अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए वे लोग इकट्ठे हो कर गठबंधन बना रहे हैं या सनातन धर्म को खत्म करने लिए इस… pic.twitter.com/nvBz96HcOI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2023
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म पर किसी को सवाल उठाने का अधिकार नहीं है. यह सबसे श्रेष्ठ धर्म है. अगर किसी ने ऐसा बयान दिया है तो उन्हें ये बयान वापस लेना चाहिए और सनातनियों ने माफी मांगनी चाहिए. अगर सनातन के बारे में जानकारी नहीं है तो उन्हें इसका अध्ययन करना चाहिए. राजद सांसद मनोज झा ने इस बयान से खुद को किनारे करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि सनातन में कई तरह की विकृतियां भी हैं. जाति व्यवस्था ही देखिए. अगर कोई कुछ कह दिया तो उसको लेकर उड़ना नहीं चाहिए.
#WATCH | Delhi: "Main samajhta hoon ki kabhi-kabhi hum logo ko prateek muhavaro ke andar jaakar ke sochna hoga…", Rajya Sabha MP and RJD leader Manoj Jha reacts on Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin's 'Sanatana Dharma should be eradicated' remark. pic.twitter.com/vXSRQQuktY
— ANI (@ANI) September 3, 2023
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने हमला बोला और कहा कि बड़ा सवाल यह है कि राहुल गांधी दो दिनों से क्यों खामोश हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की खामोशी पर भी सवाल उठाए. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए ये घमंडिया गठबंधन (I-N-D-I-A) का जमावड़ा हिंदू धर्म के विरोधी हैं और यही करेंगे वोट के लिए क्योंकि इनती बुनियादी सोच हिंदू विरोधी है. राम सेतू की चर्चा करते हुए सोनिया गांधी पर भी उन्होंने निशाना साधा.
#WATCH | Udhayanidhi Stalin has compared Sanatana Dharma with Dengue and Malaria, why Rahul Gandhi and Nitish Kumar are silent on this statement. Rahul Gandhi is only Hindu during polls… For vote bank politics the INDIA bloc is doing this. They are anti-Hindu…India's culture,… pic.twitter.com/Ilowptwb8Y
— ANI (@ANI) September 4, 2023
भाजपा सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी हमला बोला और ट्वीट में लिखा कि लालू नीतीश ने बिहार में हिंदुओं की छुट्टी रद्द करने के बाद मुंबई में हिंदू सनातन समाप्त करने का एजेंडा बना लिया है. स्टालिन पुत्र उदय निधि ने हिंदू धर्म को डेंगू मलेरिया की तरह समाप्त करने की बात कही है क्या अब इंडिया का यही एजेंडा है? लालू -नीतीश जबाब दे.
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यख घमंडिया गठबंधन ने सनातन धर्म को खत्म करने का अभियान चलाने का निर्णय लिया है। उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान का घमंडिया गठबंधन के किसी भी दल ने खंडन नहीं किया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म के संरक्षण के लिए चट्टान की तरह खड़ी है। सनातन धर्म आदिकाल से स्थापित था, स्थापित है और आगे भी स्थापित रहेगा।
सम्राट चौधरी ने क्या कहा?भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ट्वीट करके लिखा कि ‘घमंडिया गठबंधन ने सनातन धर्म को खत्म करने का अभियान चलाने का निर्णय लिया है. उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान का घमंडिया गठबंधन के किसी भी दल ने खंडन नहीं किया है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म के संरक्षण के लिए चट्टान की तरह खड़ी है. सनातन धर्म आदिकाल से स्थापित था, स्थापित है और आगे भी स्थापित रहेगा.
घमंडिया गठबंधन ने सनातन धर्म को खत्म करने का अभियान चलाने का निर्णय लिया है। उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान का घमंडिया गठबंधन के किसी भी दल ने खंडन नहीं किया है।
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) September 4, 2023
लेकिन भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म के संरक्षण के लिए चट्टान की तरह खड़ी है। सनातन धर्म आदिकाल से स्थापित था,… pic.twitter.com/NfzyNQrirm
लोजपा नेता चिराग पासवान ने भी हमला बोला और अपने ट्वीट में लिखा कि ‘जहां हमलोग सर्वधर्म सद्भावना की बात करते है वहीं तामिलनाडु के मुख्यमंत्री के सुपुत्र उदयनिधि स्टालिन के बयान ने एक धर्म विशेष की भावना को आहत किया है.’ प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमलोग विकसित भारत बनाने की ओर अग्रसर हैं. ऐसे में विकास के मुद्दों पर चर्चाएं होनी चाहिए न कि अपनी महत्वाकांक्षा के लिए किसी धर्म पर टिप्पणी किया जाए.लोजपा (रा.) विपक्षी गठबंधन के साथी दल राजद और जनता दल यूनाइटेड से सवाल करती है की क्या आप इस बयान का समर्थन करते है? क्या ऐसे ही बयानों से देश का नेतृत्व करेंगे आप ?देश की एकता और संप्रभुता के साथ खिलवाड़ देश कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.’
नित्यानंद राय और सुशील मोदी का हमलाकेंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सनातन को खत्म करने का घमंडिया गठबंधन का बयान इनकी तुष्टीकरण की मानसिकता को दिखाता है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के मंत्री पुत्र उदयनिधि स्टालिन के सनातन को खत्म करने के बयान ने गठबंधन की असली मंशा को बाहर ला दिया है. नित्यानंद राय ने कहा कि यह गठबंधन चाहे कितनी भी मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करे, लेकिन उनकी दुकान में सिर्फ नफरत की है.वहीं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों पर देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए. लालू यादव, नीतीश कुमार और राहुल गांधी की चुप्पी बताती है कि ये बयान के साथ हैं. तमिलनाडु में राहुल गांधी के सहयोगी नफरत की दुकान चला रहे हैं.
किस बयान पर मचा है बवाल?सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने एक कार्यक्रम में कहा कि आपने इस कार्यक्रम का नाम ‘सनातन विरोधी सम्मेलन’ ना रखकर ‘सनातन धर्म का अंत’ सम्मेलन के रूप में रखा है.इसके लिए आपकी सराहना करता हूं. दरअसल, कुछ चीजों को खत्म करना ही होगा. जैसे कोरोना, डेंगू, मच्छर, मलेरिया.. इन्हें खत्म करना ही होगा. ऐसा ही सनातन धर्म भी है.
कौन हैं उदयनिधि स्टालिन?उदयनिधि स्टालिन तमिलानाडु के सीएम एम के स्टालिन के बेटे हैं. इनके दादा करूणानिधि भी तमिलनाडु के सीएम और कद्दावर नेता रहे. उदयनिधि सनातन धर्म का लगातार विरोध करते रहे हैं. वो युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री हैं. उदयनिधि तमिलनाडु के चेपौक थिरुवेल्लकेनी से विधायक हैं.