तमिलनाडु सीएम स्टालिन के बेटे के बयान से बिहार की सियासत गरमायी, जानिए सनातन धर्म को लेकर क्यों मचा है बवाल..

तामिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान पर बिहार की सियासत भी गरमायी हुई है. सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सीएम स्टालिन के पुत्र उदयनिधि को निशाना बनाते हुए भाजपा नेताओं ने अब इंडिया गठबंधन के नेताओं को घेरा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 4, 2023 12:14 PM
an image

तामिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान को लेकर देशभर की राजनीति गरमा गयी है. उदयनिधि ने सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की जिसकी आंच अब बिहार तक आ चुकी है और इस बयान को लेकर बिहार की राजनीति भी गरमायी हुई है. भाजपा ने इस बयान को हथियार बनाया और महागठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा है. दूसरी तरह महागठबंधन भी इस बयान से खुद को किनारे करने में लगी और इसे गलत बता रही है.

शाहनवाज हुसैन ने क्या कहा?

भाजपा ने स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान का विरोध किया है. इस बयान के जरिए I-N-D-I-A गठबंधन पर भी निशाना साधा जा रहा है. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि स्टालिन इंडिया गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं और उनके बेटे सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से कर रहे हैं. सनातन को खत्म करने की बात कह रहे हैं. कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन को अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए. इस बयान की निंदा करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये साफ करें कि वे लोग इकट्ठे हो कर गठबंधन बना रहे हैं या सनातन धर्म को खत्म करने लिए इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं?

Also Read: ‘सठिया गया है लालू यादव का दिमाग..’ राजद सुप्रीमो पर क्यों बमके जदयू विधायक गोपाल मंडल? जानिए.. राजद की ओर से आया बयान..

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म पर किसी को सवाल उठाने का अधिकार नहीं है. यह सबसे श्रेष्ठ धर्म है. अगर किसी ने ऐसा बयान दिया है तो उन्हें ये बयान वापस लेना चाहिए और सनातनियों ने माफी मांगनी चाहिए. अगर सनातन के बारे में जानकारी नहीं है तो उन्हें इसका अध्ययन करना चाहिए. राजद सांसद मनोज झा ने इस बयान से खुद को किनारे करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि सनातन में कई तरह की विकृतियां भी हैं. जाति व्यवस्था ही देखिए. अगर कोई कुछ कह दिया तो उसको लेकर उड़ना नहीं चाहिए.

रविशंकर प्रसाद ने पूछे सवाल..

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने हमला बोला और कहा कि बड़ा सवाल यह है कि राहुल गांधी दो दिनों से क्यों खामोश हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की खामोशी पर भी सवाल उठाए. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए ये घमंडिया गठबंधन (I-N-D-I-A) का जमावड़ा हिंदू धर्म के विरोधी हैं और यही करेंगे वोट के लिए क्योंकि इनती बुनियादी सोच हिंदू विरोधी है. राम सेतू की चर्चा करते हुए सोनिया गांधी पर भी उन्होंने निशाना साधा.

गिरिराज सिंह का ट्वीट

भाजपा सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी हमला बोला और ट्वीट में लिखा कि लालू नीतीश ने बिहार में हिंदुओं की छुट्टी रद्द करने के बाद मुंबई में हिंदू सनातन समाप्त करने का एजेंडा बना लिया है. स्टालिन पुत्र उदय निधि ने हिंदू धर्म को डेंगू मलेरिया की तरह समाप्त करने की बात कही है क्या अब इंडिया का यही एजेंडा है? लालू -नीतीश जबाब दे.

तमिलनाडु सीएम स्टालिन के बेटे के बयान से बिहार की सियासत गरमायी, जानिए सनातन धर्म को लेकर क्यों मचा है बवाल.. 3

भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यख घमंडिया गठबंधन ने सनातन धर्म को खत्म करने का अभियान चलाने का निर्णय लिया है। उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान का घमंडिया गठबंधन के किसी भी दल ने खंडन नहीं किया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म के संरक्षण के लिए चट्टान की तरह खड़ी है। सनातन धर्म आदिकाल से स्थापित था, स्थापित है और आगे भी स्थापित रहेगा।

सम्राट चौधरी ने क्या कहा?

भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ट्वीट करके लिखा कि ‘घमंडिया गठबंधन ने सनातन धर्म को खत्म करने का अभियान चलाने का निर्णय लिया है. उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान का घमंडिया गठबंधन के किसी भी दल ने खंडन नहीं किया है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म के संरक्षण के लिए चट्टान की तरह खड़ी है. सनातन धर्म आदिकाल से स्थापित था, स्थापित है और आगे भी स्थापित रहेगा.

चिराग पासवान ने भी किया हमला

लोजपा नेता चिराग पासवान ने भी हमला बोला और अपने ट्वीट में लिखा कि ‘जहां हमलोग सर्वधर्म सद्भावना की बात करते है वहीं तामिलनाडु के मुख्यमंत्री के सुपुत्र उदयनिधि स्टालिन के बयान ने एक धर्म विशेष की भावना को आहत किया है.’ प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमलोग विकसित भारत बनाने की ओर अग्रसर हैं. ऐसे में विकास के मुद्दों पर चर्चाएं होनी चाहिए न कि अपनी महत्वाकांक्षा के लिए किसी धर्म पर टिप्पणी किया जाए.लोजपा (रा.) विपक्षी गठबंधन के साथी दल राजद और जनता दल यूनाइटेड से सवाल करती है की क्या आप इस बयान का समर्थन करते है? क्या ऐसे ही बयानों से देश का नेतृत्व करेंगे आप ?देश की एकता और संप्रभुता के साथ खिलवाड़ देश कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.’

तमिलनाडु सीएम स्टालिन के बेटे के बयान से बिहार की सियासत गरमायी, जानिए सनातन धर्म को लेकर क्यों मचा है बवाल.. 4
नित्यानंद राय और सुशील मोदी का हमला

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सनातन को खत्म करने का घमंडिया गठबंधन का बयान इनकी तुष्टीकरण की मानसिकता को दिखाता है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के मंत्री पुत्र उदयनिधि स्टालिन के सनातन को खत्म करने के बयान ने गठबंधन की असली मंशा को बाहर ला दिया है. नित्यानंद राय ने कहा कि यह गठबंधन चाहे कितनी भी मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करे, लेकिन उनकी दुकान में सिर्फ नफरत की है.वहीं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों पर देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए. लालू यादव, नीतीश कुमार और राहुल गांधी की चुप्पी बताती है कि ये बयान के साथ हैं. तमिलनाडु में राहुल गांधी के सहयोगी नफरत की दुकान चला रहे हैं.

किस बयान पर मचा है बवाल?

सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने एक कार्यक्रम में कहा कि आपने इस कार्यक्रम का नाम ‘सनातन विरोधी सम्मेलन’ ना रखकर ‘सनातन धर्म का अंत’ सम्मेलन के रूप में रखा है.इसके लिए आपकी सराहना करता हूं. दरअसल, कुछ चीजों को खत्म करना ही होगा. जैसे कोरोना, डेंगू, मच्छर, मलेरिया.. इन्हें खत्म करना ही होगा. ऐसा ही सनातन धर्म भी है.

कौन हैं उदयनिधि स्टालिन?

उदयनिधि स्टालिन तमिलानाडु के सीएम एम के स्टालिन के बेटे हैं. इनके दादा करूणानिधि भी तमिलनाडु के सीएम और कद्दावर नेता रहे. उदयनिधि सनातन धर्म का लगातार विरोध करते रहे हैं. वो युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री हैं. उदयनिधि तमिलनाडु के चेपौक थिरुवेल्लकेनी से विधायक हैं.

Exit mobile version