Bihar Political: नीतीश कुमार व तेजस्वी में बातचीत हो गई फाइनल, बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू

Bihar Political: नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू हो गई. इससे पहले आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार से विधानसभाध्यक्ष और गृहमंत्रालय की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2022 9:02 PM

Bihar Political Crisis : CM नीतीश और तेजस्वी में बातचीत हो गई फाइनल! |  Prabhat Khabar

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. जदयू नेता नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है. नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू हो गई. इससे पहले आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार से विधानसभाध्यक्ष और गृहमंत्रालय की मांग की है. पार्टी सूत्रों का कहना है नीतीश से इसपर राजद को सकरात्मक जवाब मिले हैं. वही, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा है कि राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी. रोहिणी आचार्य के ट्वीट के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी.

Next Article

Exit mobile version