Bihar politics: बिहार सरकार के कृषि मंत्री ने खुद को चोरों को सरदार बताने के बाद फिर से अपने ही सरकार के विभाग पर कई गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बिहार में खेती के आधे हिस्से में भी हम सिंचाई के साधन नहीं पहुंचा पाए हैं. मैं अपने विभाग को 100 में से जीरो नंबर दूंगा.
खुद को चोरों का सरदार बताने के बाद कृषि मंत्री ने हर खेत तक पानी पहुंचाने के दावे पर सवाल उठाए हैं. मंत्री सुधाकर सिंह ने अपनी ही सरकार के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तक आधे खेतों में भी सिंचाई के साधन नहीं पहुंच पाए हैं. तीन जिलों को छोड़कर पूरे बिहार में सूखे के भयंकर हालात हैं.
कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने मंगलवार को एक निजी चैनल से बात करते हुए अपनी ही सरकार पर गंभीर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी जो सूखे के हालात हैं उसकी तुलना 1901 से की जा सकती है. आंकड़े बताते हैं कि इस साल का सूखा 1901 के जैसा है. हालांकि इतने बरसों में सिंचाई के ढांचे में बहुत बदलाव आए हैं. नहरें और बिजली आने से सुधार हुआ है. मगर अब भी हालात खराब हैं.
मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि विभाग के आंकड़े बहुत बढ़ा-चढ़ाकर हैं, इससे हम सहमत नहीं हैं. नुकसान बहुत है. सरकार इसकी कितनी भरपाई कर पाएगी, ये कहना मुश्किल है. हम सीमित संसाधनों में मदद कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. कृषि मंत्री ने कहा कि उनको केंद्र सरकार से किसी तरह की मदद की उम्मीद नहीं हैं. अपनी ही विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सुधाकर सिंह ने आगे कहा कि बिहार में खेती के आधे हिस्से में भी हम सिंचाई के साधन नहीं पहुंचा पाए हैं. मैं अपने विभाग को 100 में से जीरो नंबर दूंगा.
बता दें कि बीते रविवार को बिहार सरकार (Bihar Government) के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह कैमूर जिले के चांद प्रखंड पहुंचे थे. यहां उन्होंने किसानों को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा था कि कृषि विभाग (Agriculture Department) के अधिकारियों और सरकार पर जमकर बोला हमला. सुधाकर सिंह ने कहा कि कृषि विभाग के लोग चोर हैं और वो उन चोरों के सरदार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके ऊपर भी और कई सरदार मौजूद हैं. सरकार वही पुरानी है और इसके चाल चलन भी पुराने हैं.