Bihar politics: बिहार में अमित शाह वाल्मीकि की धरती से आज करेंगे शंखनाद , जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार आ रहे हैं. वे बिहार के लौरिया में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह करीब चार घंटे तक लौरिया में रहेंगे. इस दौरान अमित शाह, नंदनगढ़ का भी भ्रमण करेंगे

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2023 7:23 AM
an image

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) शनिवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. यहां पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावे नंदनगढ़ का भी भ्रमण करेंगे.  भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनका यह कार्यक्रम होगा.

गृह मंत्री गोरखपुर हवाई अड्डा से हेलीकाप्टर से लौरिया के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां साहू जैन हाइ स्कूल के परिसर में उतरेंगे. वहां से नंदनगढ़ के लिए रवाना होंगे. वहां करीब 20 मिनट रहने के बाद सड़क मार्ग से लौरिया स्थित एचपीसीएल के गेस्ट हाउस में पहुंचेंगे. लौरिया गेस्ट हाउस में वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगे. एक घंटा रहने के बाद अमित शाह साहुल जैन उच्च विद्यालय परिसर के लिए रवाना होंगे. साहू जैन उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री का कार्यक्रम

12.10 बजे: साहू जैन स्थित हेलीपैड पर आमजन

12.15 बजे नंदनगढ़ के लिए रवाना

12.20 से 12.40 बजे तक नंदनगढ़ में भ्रमण

12.45 में लौरिया गेस्ट हाउस में आगमन

12.45 से वाल्मीकिनगर लोस कोर कमेटी की बैठक

2.00 बजे लौरिया गेस्ट हाउस से प्रस्थान

02.05 बजे आमसभा स्थल पर आगमन

04.00 बजे लौरिया से पटना के लिए प्रस्थान

Exit mobile version