दिल्ली में बैठ बिहार बीजेपी ने सेट किया 6 महीने का टारगेट, 15 दिन बाद होगी कोर कमेटी की बैठक

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के करीब 10 महीने पहले से ही बीजेपी एक्टिव मोड में आ गई है. आज शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बैठक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर हुई है. जहां पार्टी ने अगले 6 महीने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

By Abhinandan Pandey | November 22, 2024 2:53 PM
an image

Bihar Politics: बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. करीब 10 महीने पहले से ही बीजेपी एक्टिव मोड में आ गई है. आज शुक्रवार को दिल्ली में बिहार बीजेपी नेताओं की बैठक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर हुई है. जहां पार्टी ने अगले 6 महीने का लक्ष्य निर्धारित किया है. साथ ही लक्ष्य को हासिल कैसे करना है, इस विषय पर भी चर्चा हुई है.

बता दें कि गिरिराज सिंह ने मीटिंग की तस्वीरें X पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘आज दिल्ली स्थित हमारे आवास पर पार्टी की कोर कमिटी की छोटी टोली की बैठक आयोजित की गई. जिसमें संगठन के भविष्य की योजनाओं और कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई.’

मीटिंग में बिहार बीजेपी के ये नेता हुए शामिल

इस मीटिंग में सांसद संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, संगठन मंत्री भिखू भाई दलसानिया, बिहार बीजेपी के सह प्रभारी दीपक प्रकाश शामिल हुए.

Also Read: CM Awas Yojana को लेकर बड़ा अपडेट! बिहार में दस गुना बढ़ाई गई आवासों की संख्या, जानिए डिटेल्स

दिलीप जायसवाल ने कहा, अगले 6 महीने के टारगेट पर हुआ मंथन

बिहार बीजेपी की अहम बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि ‘अगले 6 महीने का लक्ष्य बनाकर कैसे काम किया जाए इसको लेकर चर्चा की गई है. अगले 15 दिन के बाद एक बड़ी कोर ग्रुप की बैठक की जाएगी. जिसमें हमलोग आगे की योजना पर मुहर लगाएंगे. 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद पांचों दलों के नेता जिला स्तर पर समन्वय बैठक करेंगे. पूर्व प्रदेश अध्यक्षों की कमेटी बनी है, जिसमें राधा मोहन सिंह, गोपाल नारायण सिंह, नंदकिशोर यादव, नित्यानंद राय, मंगल पांडे होंगे. ये कमेटी आगे की कार्य योजना बनाएंगी.’

चार सीटों पर हुए उपचुनाव पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि ‘पहले एक सीट इमामगंज एनडीए के खाते में थी, तीन सीट इंडिया गठबंधन के खाते में थी. इस उपचुनाव में हमारा बेहतर परिणाम आएगा.’

Exit mobile version