22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘विपक्ष की सत्ता लोलुपता और सरकार की सहनशीलता के लिए याद रहेगा वर्ष 2020’, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान

Bihar BJP: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सभी प्रदेश वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल हमेशा नयी आशाओं और नये विश्वासों के साथ आता है. उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीता साल विपक्ष की सत्ता लोलुपता और केंद्र सरकार की सहनशीलता के लिए भी याद किया जायेगा.

Bihar BJP: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सभी प्रदेश वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल हमेशा नयी आशाओं और नये विश्वासों के साथ आता है. बिहार की समस्त जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि इस नये साल में एक नया आत्मनिर्भर बिहार बनाने में अपना हर संभव योगदान अवश्य दें.

उन्होंने कहा कि देश के लिए बीता साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा. कोरोना को लेकर कई काम बाधित हुए और कई योजनाओं में व्यवधान पड़ा. परंतु इस वैश्विक महामारी के बीच आम जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिस जीवटता एवं देश के प्रति समर्पण का परिचय दिया, वह युगों-युगों तक याद रखा जायेगा. आपसी एकजुटता के माध्यम से इन्होंने यह दिखा दिया कि एकता के जरिये हर मुसीबत का सामना किया जा सकता है.

उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीता साल विपक्ष की सत्ता लोलुपता और केंद्र सरकार की सहनशीलता के लिए भी याद किया जायेगा. पूरी दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं होगा, जहां कि राजनीतिक पार्टियां, सत्ता नहीं देने के लिए देश से बदला लें.

परंतु भारत में मामला अलग है. देश ने देखा कि कैसे विपक्ष ने कोरे झूठ की बुनियाद पर साल की शुरुआत में सीएए और साल के अंत में कृषि कानूनों पर भय और भ्रम का वातावरण खड़ा करने की कोशिश की.

Also Read: New Year 2021: नये साल में बिहार के नियोजित शिक्षक ले सकेंगे तबादला, जानिए आवेदन की प्रक्रिया और नियम

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें