Bihar Politics: बीजेपी नेत्री उमा भारती ने CM नीतीश की तारीफ की, बोलीं- ‘मजबूत विपक्ष देश के लिए जरूरी’

Bihar Politics: नीतीश कुमार (nitish kumar) के बारे में कहा जाता है कि अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता पार्टी लाइन को छोड़कर उन्हें पसंद करते हैं. इन सबके बीच तारीफ करने वाले नेताओं में एक ऐसा नाम उमा भारती (Uma Bharti) का जुड़ा. जिस पर ज्यादातर लोगों को हैरानी हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2022 7:22 PM

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लेकर अभियान चला रहे हैं. अभियान के तहत ही बीते दिनों नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता का नारा देते हुए दिल्ली का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल समेत, सीताराम येचुरी समेत विभिन्न दलों के वरीय नेताओं से मुलाकात की थी. राष्ट्रीय राजनीति में नीतीश कुमार के अभियान की सराहना और आलोचना दोनों हो रही है. लेकिन इन सबके बीच बीजेपी की कद्दावर नेता उमा भारती का नीतीश कुमार को हिम्मती बताया है. बीजेपी नेत्री उमा भारती का यह बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

नीतीश कुमार के हिम्मत की दाद दी

बता दें कि बीते दिनों पत्रकारों ने बीजेपी नेत्री उमा भारती से नीतीश कुमार के विपक्षी एकजुटता को लेकर एक सवाल पूछा था. इस पर उमा भारती ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी दलों से मुलाकात कर रहे हैं, देश में विपक्ष का भी अपना महत्व है. उन्होंने नीतीश कुमार के हिम्मत की दाद देते हुए कहा कि नीतीश कुमार देश के सामने क्या बेहतर विकल्प हो सकता है उस विषय पर चिंतन और मंथन कर रहे हैं. यह स्वस्थ राजनीति की पहचान है. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के प्रयासों से विपक्ष और मजबूत होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बायन का जिक्र करते हुए उन्होंने ने कहा कि पीएम ने खुद कहा है कि देश को एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है, क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा है.

शराबबंदी के फैसले को ठहराया सही

बीजेपी की वरीय नेत्री उमा भारती ने बिहार में नीतीश कुमार के द्वारा शराबबंदी को लागू करने के फैसले को भी सही ठहराया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरह से बिहार में महिलाओं की मांग पर राजस्व का ख्याल किये बगैर शराबबंदी को लागू किया व तारीफ के योग्य है. उमा भारती ने नीतीश कुमार के इस कदम को साहसिक निर्णय बताया. वहीं, पीएम के चेहरे के सवाल में बीजेपी नेत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विक्लप नहीं माना.

Next Article

Exit mobile version