पटना. बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार ने नई समीकरण के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए हैं. इस नई समीकरण के साथ राजनीतिक स्थिति भी बदल गई है. बीजेपी जो सत्ता में थी, वो अब विपक्ष में बैठेगी. इसके साथ ही एक सवाल उठाता है कि कौन बीजेपी के तरफ से विपक्ष का नेता होगा? सूत्रों के अनुसार इसमें कई नाम शामिल है. लेकिन इसके प्रबल दावेदार तीन नेता ही माने जा रहे हैं.
जदयू और बीजेपी का अब साथ खत्म हो गया है. जदयू ने राजद और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है. सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने राज्यपाल को समर्थन पत्र भी सौंप दिया है. ये सरकार भंग हो गई है. अब बीजेपी के मंत्रियों अब अपना इस्तीफा देना पड़ेगा. वहीं. इस नई समीकरण में बीजेपी अब विपक्ष की पार्टी होगी. लेकिन अब सवाल उठाता है कि बीजेपी के तरफ से कौन विपक्ष का नेता बनेगा? सूत्रों के अनुसार इसमें बीजेपी के तीन नेताओं के नामों की चर्चा चल रही है. इसमें पहला नाम पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पूर्व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जिबेश कुमार और पूर्व राजस्व मंत्री राम सूरत राय के नामों की चर्चा आगे चल रही है.
सूत्रों का कहना है कि पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पूर्व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जिबेश कुमार और पूर्व राजस्व मंत्री राम सूरत राय में से ही कोई एक विपक्ष का नेता बनेगा. इसकी चर्चा बिहार बीजेपी कमेटी में भी शुरू भी हो गई है. वहीं, दिल्ली के आलाकमान के निर्देश के बाद इसकी घोषणा हो सकती है. बता दें कि अभी बिहार के कुछ बड़े नेता अभी बिहार नहीं पहुंचे हैं. उनके आने के बाद सभी मंत्री अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप देंगे. उसके बाद ही विपक्ष के नेता के नाम पर मुहर भी लग सकती है.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करके अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने राज्यपाल से मिलने के लिए शाम चार बजे का समय मांगा था. मगर वो राजभवन करीब 20 मिनट पहले पहुंच गए. उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी राजभवन के सामने खड़े थे. बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने के साथ नीतीश कुमार ने महागठबंधन के 160 विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बताया कि बुधवार को नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.