Bihar Politics: बीजेपी ने जदयू पर कसा तंज, कहा- सरकार कब पलटी मारेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं…

Bihar Politics अपराधियों के दम पर सरकार चुनाव में जीत दर्ज करना चाहती है. कानून में लाया गया संशोधन इसकी एक बानगी है. शराबबंदी के नाम पर राज्य की आर्थिक स्थिति खराब होने और जहरीली शराब से होने वाली मौत का जिम्मेदार कौन है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2023 9:29 PM
an image

Samrat Choudhary On Nitish Kumar बिहार भाजपा की कमान संभालने के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से रूबरू होने आये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) मुजफ्फरपुर में जमकर जदयू पर हमला बोला. सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य में इस वक्त जो सरकार है, वह उलट-पुलट की सरकार है. कब पलटी मारेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकता है.

लव-कुश समाज जदयू का सूपड़ा साफ कर देगा

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पर उन्होंने जमकर हमला बोला. कहा कि राज्य में इस वक्त जो सरकार है, वह उलट-पुलट की सरकार है. कब पलटी मारेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकता है. कहा कि 2024 आते-आते जदयू में कोई नहीं बचेगा. सरकार अपराधियों के दम पर चुनाव में जीत दर्ज करना चाहती है. कानून में लाया गया संशोधन इसी ओर इशारा कर रहा है. शराबबंदी के नाम पर राज्य की आर्थिक स्थिति खराब होने और जहरीली शराब से होने वाली मौत का जिम्मेदार कौन है. इसका जवाब सरकार को देना चाहिए. जदयू में लव-कुश का कोई स्थान नहीं है. आने वाले लोकसभा चुनाव एवं 2025 के विस चुनाव में लव-कुश समाज जदयू का सूपड़ा साफ कर देगा. इस अवसर पर जदयू सहित विभिन्न दलों के नेता पार्टी में शामिल हुए. 

प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान ही पार्टी का मूल मंत्र है. जिन कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या, समर्पण व निष्ठा के दम पर पार्टी की मजबूत इमारत खड़ी है, वैसे कार्यकर्ताओं का जीवन संघर्ष हमारा मार्गदर्शन करेगा. मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम के सभागार में आयोजित वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान सह सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व शक्ति की कतार में खड़ा है. भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में शहर की सीमा से सटे मेडिकल ओवरब्रिज के पास जिला भाजपा टीम ने भव्य अगवानी की. इस क्रम में शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ अभिनंदन किया. इसी क्रम में वे बाबा गरीबनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर साइकिल यात्रा करते हुए जूरन छपरा स्थित जिला कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के निरीक्षण के बाद पटना के लिए प्रस्थान कर गये.

वहीं, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष राशि खत्री के आवास पर जिला पदाधिकारी एवं जिला कोर कमेटी की बैठक में प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने पर मंत्रणा की गयी. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सचिन कुमार और धन्यवाद ज्ञापन प्रभु कुशवाहा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद अजय निषाद, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, विधायक अशोक कुमार सिंह, डाॅ अरुण कुमार सिंह, केदार गुप्ता जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, अजीत कुमार, जिले के पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक, मंडल अध्यक्ष सहित जिला, मंडल एवं शक्ति केंद्र स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Exit mobile version