Bihar : Sushil Modi ने मंत्री रामानंद यादव के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा, सजा के लिए की अपील

मंत्री रामानंद यादव ने Sushil Modi पर लोदीपुर में जमीन से संबंधित आरोप लगाया था. इसके बाद बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मंत्री रामानंद यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2022 8:14 PM

पटना. बिहार में नई सरकार बनने के बाद बीजेपी और महागठबंधन के नेताओं के बीच आरोप- प्रत्यारोप तेज है. कुछ दिन पहले बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर खनन एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने लोदीपुर में क्रिश्चियन सोसाइटी की जमीन को लेकर आरोप लगाया था. वहीं, अब इस मामले में सुशील मोदी ने मंत्री रामानंद यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है.

मानहानि का मुकदमा दायर

सांसद सुशील कुमार मोदी ने पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मंत्री खनन एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 499 एवं 500 के अंतर्गत मानहानि का मुकदमा दायर किया है और कोर्ट से आग्रह किया है कि मंत्री रामानंद यादव के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट निर्गत कर उन्हें न्यायालय में उपस्थित कराकर ट्रायल प्रारंभ किया जाए और सजा दी जाए.

लोदीपुर से जुड़ा है मामला

बता दें कि रामानंद यादव ने मंत्री बनने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि सुशील मोदी ने पटना के लोदीपुर में उपमुख्यमंत्री रहते अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल कर क्रिश्चियन सोसाइटी की जमीन पर कोर्ट से हारने के बाद भी मॉल का निर्माण कराया. रामानंद यादव ने सब्जीबाग की क्रिश्चियन सोसाइटी की जमीन पर भी जबरदस्ती कब्जा कर खेतान मार्केट बनाने का आरोप लगाया था.

Sushil Modi ने ट्वीट कर दी जानकारी

वहीं, सुशील मोदी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. साथ ही लिखा है कि राजद के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और चितरंजन गगन ने भी इसी प्रकार का आरोप लगाया था जिसके विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था. पिछले दिनों न्यायालय ने इसका संज्ञान लेते हुए दोनों को सम्मन किया है.

Next Article

Exit mobile version