Bihar Politics: CM नीतीश को मिला चिराग पासवान का समर्थन, कहा- BJP को छोड़ लें ये फैसला

Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार को लेकर निरंतर तंज कसने वाले लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना समर्थन दे दिया है. चिराग पासवान

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2022 4:05 PM

पटना. सीएम नीतीश कुमार को लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने अपना समर्थन दिया है. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार जातीय जनगणना और विशेष राज्य के दर्जे पर आगे बढ़े लोजपा (रामविलास) भी इस मुद्दे पर सरकार को अपना समर्थन देगी. . चिराग पासवान प्रभात खबर से विषेष बातचीत में ये बातें कही. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने स्पष्ट कहा कि अगर वाकई में नीतीश कुमार जातीय जनगणना करवाना चाहते हैं और बीजेपी उनका समर्थन नहीं कर रही है तो वे बीजेपी से अलग होने का फैसला लें.

गठबंधन पर लगाया विराम

राजद से बिहार में विधान परिषद चुनाव से मिले ऑफर पर चिराग पासवान ने कहा कि हम एकला चलो की राजनीति पर विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में कई बड़े राजनीतिक दल हैं. लेकिन, विधानसभा चुनाव में किसी ने अकेले चुनाव नहीं लड़ा था, यह हिम्मत सिर्फ चिराग पासवान में है.सीएम नीतीश बीजेपी का विरोध कर अन्य विरोधी दलों का समर्थन चाहते हैं ताकि वो उन्हें प्रधानमंत्री का दावेदार बनाएं. बिहार में विधान परिषद चुनाव होना है उसके पहले चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हम एकला चलो की राजनीति पर विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि यहां कई बड़े राजनीतिक दल हैं लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में किसी ने अकेले चुनाव नहीं लड़ा था, यह हिम्मत सिर्फ चिराग पासवान में है.

बताते चलें कि बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए चुनाव होना है. जिन 24 सीटों पर चुनाव होना है उसमें 19 विधान पार्षद जुलाई 2021 में रिटायर हुए थे. एमएलसी से रिटायर होने वालों में दिलीप जायसवाल, संजय प्रसाद, अशोक अग्रवाल, नूतन सिंह, सुमन कुमार, आदित्य नारायण पांडेय, राधाचरण साह, मनोरमा देवी, रीना यादव, संतोष कुमार सिंह, सलमान रागिब, राजन कुमार सिंह, सच्चिदानंद राय, टुन्नाजी पांडेय, बबलू गुप्ता, दिनेश प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार, रजनीश कुमार और राजेश राम के नाम शामिल हैं. वहीं, हरिनारायण चौधरी और सुनील कुमार सिंह का पिछले साल निधन होने से दो सीटें रिक्त हुई हैं. इसके अलावा, मनोज कुमार, रीतलाल यादव और दिलीप राय विधान पार्षद थे. मगर उन्होंने 2020 में हुए विधानसभा चुनाव लड़ा था और विजयी होकर विधायक बने थे.

Next Article

Exit mobile version