Loading election data...

Bihar Politics: आज शाम सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जाएंगे राजभवन, अवध बिहारी चौधरी बनेंगे स्पीकर!

Bihar Politics: राजभवन में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मौजूदगी होगी. बिहार में नीतीश कैबिनेट का वितार मंगलवार को होगा. महागठबंधन ने संभावित मंत्रियों के नाम लगभग तय कर लिये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 3:17 PM

Bihar Politics: आज देर शाम को सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राजभवन जाएंगे. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अवध बिहारी चौधरी स्पीकर बनेंगे. विधानसभा अध्यक्ष का पद RJD के खाते में रहेगी. बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार मंगलवार को होना तय माना जा रहा है. कैबिनेट विस्तार की इस कवायद को लेकर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच बंद कमरे में लंबी और फाइनल चर्चा हुई है. महागठबंधन ने संभावित मंत्रियों के नाम लगभग तय कर लिये गये हैं. माना जा रहा है कि कैबिनेट में राजद की हिस्सेदारी अधिक होगी.

बिहार में 16 अगस्त को होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने साफ किया है कि मंत्रिपद को लेकर उम्मीदवारों के नाम का फैसला हो गया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार आलोक मेहता, सुनील सिंह, सुधाकर सिंह, कुमार सर्वजीत और ललित यादव को मंत्री बनाया जाएगा. इसके साथ ही भाई वीरेंद्र रामानंद यादव भी मंत्री बनेंगे. इसके आलावा अनीता देवी, समीर महासेठ, अख्तरुल इस्लाम शहीन, आलोक मेहता, सुनील सिंह, राहुल तिवारी, सुधाकर सिंह, कुमार सर्वजीत, कार्तिकेय कुमार का नाम शामिल है. ये संभावित नामों की चर्चा को रही है कि ये कल मंत्री पद के शपथ लेंगे. नई सरकार में अभी मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव ने ही शपथ ली है. आगे 16 अगस्त दिन मंगलवार को अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

Also Read: Independence Day: पटना के गांधी मैदान से CM नीतीश कुमार का ऐलान, बिहार के 20 लाख युवाओं को देंगे नौकरी
महागठबंधन को 17 मंत्री पद मिलने की संभावना

बिहार में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की नयी सरकार बन गयी है. बिहार में कल नीतीश कैबिनेट का विस्तार होना तय माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि महागठबंधन को 17 मंत्री पद मिलेगा. इसमें आरजेडी, कांग्रेस, सीआईपी, सीआईपीएम, सीपीआईएमएल यानि पांच पार्टियां होंगी. वहीं जेडीयू और हम पार्टी से 14 मंत्री बनेंगे. कहा जा रहा है कि जेडीयू और हम की तरफ से मंत्रिमंडल में एक दो को छोड़कर सभी पुराने चेहरे ही नजर आएंगे.

Next Article

Exit mobile version