Bihar Politics: CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, बोले- JDU को लेकर किसी भी तरह का दावा है बेबुनियाद

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि जदयू (JDU) को लेकर कोई किसी भी तरह का दावा कर रहा है तो वह बेबुनियाद है. इस तरह कोई बात नहीं है. मुख्यमंत्री ने बुधवार की दोपहर मुख्य सचिवालय परिसर स्थित राजधानी जलाशय के भ्रमण के दौरान संवाददाताओं के सवाल पर यह बात कही.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2020 7:38 PM

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू को लेकर कोई किसी भी तरह का दावा कर रहा है तो वह बेबुनियाद है. इस तरह कोई बात नहीं है. मुख्यमंत्री ने बुधवार की दोपहर मुख्य सचिवालय परिसर स्थित राजधानी जलाशय के भ्रमण के दौरान संवाददाताओं के सवाल पर यह बात कही.

भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री को राजधानी जलाशय के क्षेत्र में पाये जाने वाले वनस्पतियों और पक्षियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि यहां 36 प्रकार के पक्षी देखे गये हैं, जिनमें कुछ प्रजातियां प्रवासी पक्षियों की श्रेणी में आती हैं.

यहां देखी गयी प्रजातियों में लगभग 17 जलीय और लगभग 19 आसपास क्षेत्र के स्थलीय पक्षियों की श्रेणी में आती हैं. पटना की घनी आबादी के बीच यह नैसर्गिक स्थल बन गया है. वन विभाग द्वारा राजधानी जलाशय का प्रबंधन किया जा रहा है. यहां पर पुराने कैंटीन की जगह भव्य बिल्डिंग में पक्षियों पर इंटर प्रिटेशन केंद्र विकसित किया जायेगा.

Also Read: Bihar Politics: श्याम रजक का बयान, 17 JDU विधायकों को नहीं करेंगे RJD में शामिल, 28 आएं तो स्वागत, CM नीतीश बोले- दावे में दम नहीं

राजधानी जलाशय का निर्माण स्कूली बच्चों के लिए किया गया है. यहां 20-20 के ग्रुप में गाइड के साथ स्कूली बच्चों को लाकर भ्रमण कराया जायेगा. चार जनवरी के बाद बच्चों का भ्रमण शुरू होगा.

Also Read: Bihar Politics: अरुणाचल की घटना पर CM नीतीश के समर्थन में बिहार के पूर्व सीएम मांझी, BJP से कहा- ऐसी गलती दोबारा ना हो…

Posted By: utpal kant

Next Article

Exit mobile version