Bihar Politics: 10 जनवरी को JDU राज्य कार्यकारिणी की बैठक, असम-बंगाल चुनाव लेकर हो सकता है बड़ा फेरबदल
Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जदयू (JDU) के पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम (Assam) के बाद अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी विस्तार की बड़ी तैयारी कर रखी है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जदयू आगामी 10 जनवरी को राज्य कार्यकारिणी की बैठक करने जा रही है.
Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जदयू (JDU) के पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम (Assam) के बाद अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी विस्तार की बड़ी तैयारी कर रखी है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जदयू आगामी 10 जनवरी को राज्य कार्यकारिणी की बैठक करने जा रही है.
नए साल में इस बैठक को कई मायनो में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बिहार के तमाम सियासी दलों की निगाहें जदयू के इस बैठक पर टिकी हुई हैं. सूत्र बताते हैं कि राज्य कार्यकारिणी में भी बड़ा फेरबदल हो सकता है.कई पुराने चेहरों को हटाकर नए चेहरों को लाया जा सकता है. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह करेंगे और इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह भी मौजूद रहेंगे.
कहा जा रहा है कि इस बैठक के बाद बिहार जदयू को नया अध्यक्ष तो मिल ही जाएगा, साथ ही प्रदेश में नए पदाधिकारियों की नई फेहरिस्त भी तैयार हो जाएगी. निगाहें इस ओर भी है कि जदयू का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा. इसके लिए सियासी गलियारे में दो-तीन नामों की चर्चा काफी तेज है.
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सीएम नीतीश ने आरसीपी सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था. माना जा रहा है कि आगामी असम और बंगाल चुनाव को लेकर राज्य कार्यकारिणी की बैठक में योजना भी बनेगी साथ ही कई कई पदोंपर नये लोगों की घोषणा हो सकती है.
Posted By: Utpal kant