17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश कुमार के निर्देश पर युवा JDU के जिलाध्यक्षों की नई सूची को किया गया जारी, देखें LIST

Bihar politics: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के निर्देश के बाद बिहार युवा JDU के जिलाध्यक्षों नई लिस्ट को जारी कर दिया गया है. बता दें बीते दिनों भी जदयू युवा के जिलाध्यक्षों की सूची को जारी किया गया था. जिसे प्रदेश जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने निरस्त कर दिया था.

पटना: बिहार युवा JDU के जिलाध्यक्षों की सूची को जारी कर दिया गया है. जनता दल (यूनाइटेड) युवा के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने इस सूची को जारी किया है. सूची में कुल 45 लोगों का नाम है. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद इस नई सूची को जारी किया गया है. इससे पूर्व बीते दिनों जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रदेश युवा जदयू की ओर से जारी जिलाध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों की सूची को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया था.

सीएम नीतीश के हस्तक्षेप के बाद लिस्ट को किया गया जारी

इससे पहले प्रदेश युवा जदयू द्वारा पिछले दिनों नई टीम की घोषणा की थी. इस नई टीम में पार्टी के युवा विंग के जिलाध्यक्षों के साथ-साथ प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी की गई थी. इस नई टीम को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने निरस्त करते हुए दस दिनों में नयी सूची प्रदेश कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश जारी किया था. जिसके बाद जनता दल (यूनाइटेड) युवा के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने इस नई लिस्ट को जारी किया है. नई लिस्ट में बगहा से तारकेश्वर, समस्तीपुर से अंजनी कुशवाहा, अररिया से मेराज हसन जबकि पटना से धर्मेंद्र कुमार और पटना नगर से सुरज कुमार ठाकुर युवा प्रकोष्ठ के नए जिलाध्यक्ष होंगे.

Fb4Rwrnuiaadej1
Cm नीतीश कुमार के निर्देश पर युवा jdu के जिलाध्यक्षों की नई सूची को किया गया जारी, देखें list 3
ये होंगे युवा जदयू के नए जिलाध्यक्ष
  • पटना- धर्मेंद्र कुमार

  • पटना नगर- सुरज कुमार ठाकुर

  • समस्तीपुर- अंजनी कुशवाहा

  • दरभंगा- रामाशंकर सिंह

  • बगहा- तारकेश्वर

  • लखीसराय- आर्दश कुमार

Fb4U9Dwvsaeb6Cs
Cm नीतीश कुमार के निर्देश पर युवा jdu के जिलाध्यक्षों की नई सूची को किया गया जारी, देखें list 4
बीते दिनों युवा जदयू की लिस्ट को किया गया था निरस्त

बता दें कि बीते दिनों जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नई टीम के गठन में सामाजिक समीकरण का ख्याल नहीं रखे जाने की बात कहते हुए गठित नई टीम को निरस्त कर दिया था. उमेश कुशवाहा ने युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष को निर्देश दिया था कि दल की नीति के अनुरूप सामाजिक एवं क्षेत्रीय संतुलन के अनुसार दस दिनों में नयी सूची प्रदेश कार्यालय को समर्पित करें. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा था कि युवा जेडीयू की टीम में सामाजिक समीकरण का ख्याल नहीं रखा गया है. इसलिए सूची को रद्द किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें