Bihar Politics: बिहार में आज कांग्रेस का संविधान मार्च, अंबेडकर के मुद्दे पर अमित शाह से करेंगे ये मांग

Bihar Politics: अंबेडकर के मुद्दे पर आज कांग्रेस बिहार में संविधान मार्च निकालेगी. यह मार्च बिहार के सभी जिलों में निकाला जाएगा. इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सोमवार को दी.

By Abhinandan Pandey | December 24, 2024 10:07 AM

Bihar Politics: बिहार के सभी जिलों में कांग्रेस आज मंगलवार को संविधान मार्च निकालेगी. कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सोमवार को सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर जानकारी दी. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में संविधान मार्च निकाला जाएगा.

उन्होंने कहा कि संसद का हाल में संपन्न हुआ सत्र मैंने आज तक नहीं देखा. गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए बयान से न केवल इंडिया गठबंधन बल्कि सिविल सोसाइटी के लोग भी नाराज हैं. एक राजनीतिक साजिश के तहत बीजेपी के लोग हमारे लोगों को रोकने में लगे हुए हैं. बीजेपी की तरफ से अपने सांसद पर धक्का देने के लिए फर्जी एफआईआर करवा दिया. अंबेडकर का अपमान कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.

साजिश के तहत अमित शाह से दिलवाया गया जवाब

वहीं, कांग्रेस बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि अंबेडकर का मामला पहली बार आया है. गांधी, नेहरू पटेल पर भी कई बार बीजेपी हमला कर चुकी है. संविधान का 75वा वर्ष मना रहे, लेकिन बीजेपी लगातार संविधान पर हमला कर रही है. हमले में संसद का इस्तेमाल किया गया. कायदे से राज्यसभा में पीएम मोदी या जेपी नड्डा को जवाब देना चाहिए था. साजिश के तहत अमित शाह से जवाब दिलवाया गया.

Also Read: बिहार के पांच मुखिया को मिलेगा विशिष्ट सम्मान, सुशासन दिवस पर राज्यपाल करेंगे सम्मानित

धक्का-मुक्की का सीसीटीवी वीडियो किया जाए जारी

यह डॉ. राजेंद्र प्रसाद समेत आजादी की लड़ाई लड़ने वाले लोगों का भी अपमान है. कांग्रेस बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि संसद की धक्का मुक्की की घटना का सीसीटीवी जारी किया जाए तो घटना की सत्यता सामने आ जाएगी.

Next Article

Exit mobile version