Bihar Politics: कांग्रेस पटना में चलायेगी अभियान, लोगों को बताएगी कैसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है भाजपा

Bihar Politics: कांग्रेस के द्वारा पटना में प्रखंड स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. अभियान में लोगों को जागरूक किया जाएगा कि कैसे भाजपा ने कानूनी दाव पेंश में फंसाकर राहुल गांधी की सदस्यता को खत्म किया है. पटना महानगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन ने शनिवार को आयोजित एक बैठक ये कहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2023 6:44 PM

Bihar Politics: कांग्रेस के द्वारा पटना में प्रखंड स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. अभियान में लोगों को जागरूक किया जाएगा कि कैसे भाजपा ने कानूनी दाव पेंश में फंसाकर राहुल गांधी की सदस्यता को खत्म किया है. पटना महानगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन ने शनिवार को आयोजित एक बैठक में कहा कि इसी बीच केन्द्र की बीजेपी सरकार ने सभी प्रजातांत्रिक मुल्यों को तार तार करते हुए विरोध के मुखर स्वर, लोकतंत्र की आवाज राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता को कानूनी पेच के तहत रद्द करवाने के कुचक्र को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक कानूनी मसला नहीं है, जनता के बीच यह एक चिंतनीय गंभीर मुद्दा है जिसके तार लोकतंत्र के भविष्य से जुडते हैं. इस मुद्दे को देश की जनता बीजेपी सरकार के प्रतिशोध, धमकी, उत्पीड़न की कुत्सित राजनीति के तौर पर देख रही है.

पटना महानगर जिला कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह पटना जिला प्रभारी सुबोध कुमार ने कहा कि कांग्रेस ‘हाथ से हाथ जोडो कार्यक्रम’ के तहत जनता के बीच बीजेपी के तानाशाही प्रवृत्ति एवं कुशासन के खिलाफ तथा जन सरोकार के मसलों पर जागरूकता लाने के लिए सक्रिय है. आम अवाम भी इस कार्यक्रम का स्वागत करते हुए, बड़ी संख्या में हाथ से हाथ जोडो कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भागिदारी निभा रही है.

Also Read: बिहार पुलिस में दारोगा और सिपाही के 26 हजार पदों पर होगी बंपर बहाली, इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

बैठक में पटना महानगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन ने पटना महानगर जिला अंतर्गत निर्वाचित प्रखण्ड अध्यक्षों के नामों की घोषणा किया जो निम्नलिखित हैं. इसमें प्रखण्ड चौक मालसलामी – अभय कुमार जयसवाल, खाजेकलां आलमगंज – मो शमीम अख़्तर, पीरबहोर – गोपाल कृष्ण, कदमकुंआ – हेमंत चतुर्वेदी, कंकडबाग – दीपक कुमार शर्मा, जक़्कनपुर – चंदन कुमार, कोतवाली – राजेश कुमार, पाटलीपुत्र – जय किशन, दीघा – मंटू कुमार, गर्दनीबाग – विकास कुमार सिंह शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version