10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: फिर उठी CM नीतीश को नोबेल पुरस्कार देने की मांग, महिला सशक्तिकरण को बनाया मुद्दा

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार देने की मांग एक बार फिर से उठ रही है. जदयू नेता संजय झा ने महिला सशक्तिकरण को मुद्दा बनाते हुए नीतीश कुमार को नोबेल प्राइज देने की मांग की.

Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एक बार फिर नोबेल पुरस्कार देने की मांग उठी है. यह मांग जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा की तरफ से की गई है. सांसद संजय झा ने महिला सशक्तिकरण के लिए नीतीश कुमार के योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के लिए जितना काम किया है, उसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए या उससे भी कोई बड़ा पुरस्कार मिलना चाहिए. संजय झा ने यह बात समस्तीपुर में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही.

नीतीश कुमार के कामकाज की तारीफ की

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज की तारीफ की और कहा कि मुझसे व्यक्तिगत रूप से अगर पूछिएगा तो एक काम में सीएम नीतीश को नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए या उससे भी ज्यादा बड़ा प्राइज. वो काम है महिला सशक्तिकरण. संजय झा ने आगे कहा कि अगर किसी नेता में विजन हो तो कितना बड़ा परिवर्तन ला सकता है. उन्होंने आगे कहा कि 20 साल पहले हमको नहीं लगता है कि समस्तीपुर में किसी लड़की को साइकिल चलाते हुए देखते होंगे. गांव की बात तो छोड़ ही दीजिए.

ALSO READ: Bihar Politics: ‘9वीं पास क्या कानून जानेगा…’, जदयू के मंत्री ने तेजस्वी यादव पर किया जोरदार हमला

पहले भी कई बार उठ चुका है मांग

ऐसा पहली बार नहीं है कि जब जदयू के किसी नेता ने सीएम नीतीश के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग की हो. इससे पहले जदयू के एमएलसी खालिद अनवर भी नीतीश कुमार के लिए नोबेल पुरस्कार मांग चुके हैं. उन्होंने बिहार विधान परिषद में कहा था कि क्लाइमेट के लिए नीतीश कुमार बिहार में जो काम कर रहे हैं, ऐसा किसी स्टेट ने नहीं किया. जलवायु परिवर्तन को लेकर बिल गेट्स ने भी नीतीश कुमार के कामों की सराहना की है. वहीं जेडीयू के ही एमएलसी दिलीप चौधरी ने खालिद अनवर का समर्थन करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री को नोबेल पुरस्कार मिले, इसके लिए सदन में प्रस्ताव पास होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें