Bihar Politics: दिलीप जायसवाल बोले- तेजस्वी यादव वीडियो कॉल वाले नेता, राहुल गांधी पर भी बरसे बीजेपी अध्यक्ष
Bihar Politics: बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव को वीडियो कॉल वाला नेता बताया है. राहुल गांधी पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा है.
Bihar Politics: बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव को वीडियो कॉल वाला नेता बताया है. प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज छात्रों को वीडियो कॉल कर रहे हैं. ये अच्छा है कि देश से ही बात कर रहे हैं, विदेश से नहीं. बीपीएससी अभ्यर्थियों को एनडीए सरकार न्याय दिलाएगी.
राहुल गांधी पर भी दिलीप जायसवाल ने साधा निशाना
दिलीप जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बेचैन हो गए हैं. सत्ता की भूख उनके इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. देश-विरोधी ताकतों से हाथ मिलाने का काम करते हैं. बुजुर्ग सांसद को उन्होंने धक्का दे दिया. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. मुझे पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी को कानून जरूर सजा देगी.
Also Read: देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां आ गईं बिहार, होगा एक लाख करोड़ से अधिक का निवेश
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को बीजेपी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी. दिलीप जायसवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता. इसलिए 100वीं जयंती बड़े स्तर पर मनाई जाएगी. 1 वर्ष तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसकी शुरुआत 25 दिसंबर से की जाएगी. उनके कृति और व्यक्तित्व पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी. दूसरा कार्यक्रम 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा.