Bihar Politics: डिप्टी सीएम के जनता दरबार में पहुंचे RJD के तीन विधायक, बिहार कैबिनेट विस्तार से पहले सियासी सरगर्मी तेज

Bihar Politics: नीतीश कैबिनेट विस्तार (Nitish Cabinet Expansion) की अटकलों के बीच बिहार में सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है. मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) से राजद (RJD) के तीन विधायकों ने मुलाकात की. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि राजद विधायकों ने डिप्टी सीएम से मुलाकात क्यों की? लेकिन बताया जा रहा है कि विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से डिप्टी सीएम को अवगत कराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2021 6:54 PM

Bihar Politics: नीतीश कैबिनेट विस्तार (Nitish Cabinet Expansion) की अटकलों के बीच बिहार में सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है. मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) से राजद (RJD) के तीन विधायकों ने मुलाकात की. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि राजद विधायकों ने डिप्टी सीएम से मुलाकात क्यों की? लेकिन बताया जा रहा है कि विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से डिप्टी सीएम को अवगत कराया.

नगर विकास विभाग से संबंधित अपने क्षेत्र की समस्याओं से उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया. राजद विधायक विभा देवी, भोजपुर से राजद विधायक राम विशुन सिंह और मधेपुरा से विधायक चंद्रशेखर के डिप्टी सीएम के आवास पर जा कर मुलाकात की खबर के बाद से बिहार में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

बता दें कि डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद आज जनता के दरबार कार्यक्रम में मौजूद हैं. मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन होता है और इसी दौरान राजद के ये तीनों विधायक उनसे मिलने पहुंचे. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात के बाद विभा देवी ने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन राजद विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि वह डिप्टी सीएम के जनता दरबार में अपनी शिकायत लेकर आए हैं और इसे राजनीति से जोड़कर न देखा जाए.

कहा कि तारकिशोर जी से निजी संबंध हैं, इसलिए मुलाकात की. मधेपुरा में विकास के काम को लेकर मुलाकात हुई है. राजद में टूट के सवाल पर कहा कि राजद कभी टूट नहीं सकता है.

Posted By: utpal kant

Next Article

Exit mobile version