दिल्ली में आज बिहार बीजेपी नेताओं की अहम बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda भी होंगे शामिल

Bihar Politics: बिहार बीजेपी नेताओं की आज यानी शुक्रवार को दिल्ली में दो अहम बैठक होने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार, पहली बैठक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर होगी. उसके बाद पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में वर्कशॉप रखी गई है.

By Abhinandan Pandey | November 22, 2024 8:58 AM

Bihar Politics: बिहार बीजेपी नेताओं की आज यानी शुक्रवार को दिल्ली में दो अहम बैठक होने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार, पहली बैठक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर होगी. यह बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में अगले साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी. साथ ही रणनीति भी तैयार की जाएगी.

बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, मंत्री मंगल पांडेय, नितिन नवीन, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े समेत कोर ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.

पार्टी मुख्यालय में रखी गई है वर्कशॉप

बता दें कि पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में वर्कशॉप रखी गई है. जिसमें बिहार बीजेपी के तमाम नेता भाग लेंगे. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के नेताओं को अहम टिप्स देंगे. इस वर्कशॉप में सहयोगी दलों के साथ आपसी तालमेल बनाकर चुनाव लड़ने पर भी चर्चा की जाएगी.

Also Read: पटना के इन भवनों में ठहरना हुआ महंगा, अब आम लोगों को चुकाने होंगे चार गुने अधिक पैसे

बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने को लेकर होगी चर्चा

अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा की जाएगी. इसमें सभी राज्यों के प्रभारी, सह प्रभारी, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चुनाव अधिकारी हिस्सा लेंगे. इस वर्कशॉप से पहले गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के महासचिवों के साथ बैठक की. जिसमें बिहार से बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह मौजूद थे. इसमें सदस्यता अभियान और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई.

Next Article

Exit mobile version