Loading election data...

Bihar Politics: जदयू में विवाद पर ललन सिंह ने कहा- हम एक हैं, पढ़िए नीतीश और तेजस्वी यादव ने क्या कहा…

बीजेपी जितनी भी ताकत लगा ले हम टूटने वाले नहीं हैं. हम एक हैं और रहेंगे. बताते चलें कि आज दिल्ली में पार्टी की बैठक होगी. इस बैठक को लेकर सीएम नीतीश कुमार समेत पार्टी के सभी सीनियर नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2023 1:10 PM
an image

जदयू में विवाद को लेकर ललन सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि JDU में सब कुछ ठीक चल रहा है. पार्टी पूरी तरह से एक है और एक ही रहेगी. उन्होंने आगे कहा है कि बीजेपी जितनी भी ताकत लगा ले हम टूटने वाले नहीं हैं. हम एक हैं और रहेंगे. बताते चलें कि आज दिल्ली में पार्टी की बैठक होगी. इस बैठक को लेकर सीएम नीतीश कुमार समेत पार्टी के सभी सीनियर नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. इसके अलावा कल दिल्ली में ही जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारणी व राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी.

सब नॉर्मल है- नीतीश कुमार

इससे पहले दिल्ली रवाना होने से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के अंदर किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष बैठक होती है. यह बैठक भी उसी तरह हो रही है. सब कुछ ठीक है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर सवाल पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. मुख्यमंत्री ने बोला कि ऐसा कुछ नहीं है. सब नॉर्मल है.

कोई कितनी बार सफाई दे सकता है – तेजस्वी

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई कितनी बार सफाई दे सकता है? हर पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर बैठक होती है, कार्यकारिणी बैठक होती है। हमारी भी हुई थी। इस प्रकार की बेकार की बातों को लोगों को तूल देना है तो दें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Exit mobile version