Bihar politics: ललन सिंह के इस बयान को सुनकर तिलमिला जाएंगे सुशील मोदी, जानें क्या कुछ कहा ?
Bihar politics: राज्य के स्पेशल स्टेटस को लेकर जारी सियासी शोरगुल में ललन सिंह ने बीजेपी नेता सुशील मोदी के एक बायन पर पलटवार करते हुए उनको बड़का 'बड़का झुट्ठा पार्टी का एक तिरस्कृत नेता' कहा. ललन सिंह के इस बयान के बाद सियासी पारा एक बार फिर से गर्म होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों राज्य के स्पेशल स्टेटस को लेकर एक बयान दिया था. सीएम के इस बयान पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने पलटवार करते हुए रघुराम राजन कमेटी के एक बायन का जि क्र करते हुए पलटवार किया था. सुशील मोदी (Sushil Modi)के पलटवार करते ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh JDU) ने मोर्चा संभाल लिया. इसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए सुशील मोदी को करारा जवाब दिया. जदयू नेता ने ट्वीट कर सुशील मोदी को ‘बड़का झुट्ठा पार्टी का एक तिरस्कृत नेता तक कह दिया’.
‘बड़का झुट्ठा पार्टी के तिरस्कृत नेता’ललन सिंह ने बीजेपी के वरीय नेता को टैग करते हुए लिखा है कि ‘झूठ बोलकर पार्टी के आकाओं को खुश करने के लिए कम से कम बिहार के भविष्य का सौदा तो मत कीजिए. 2007 में रघुराम राजन कमिटी का गठन नीतीश कुमार ने नहीं तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी ने किया था. ललन सिंह ने एक दूसरे ट्वीट ने लिखा है कि रघुराम राजन कमिटी (Raghuram Rajan Committee) ने अपनी रिपोर्ट में बिहार को सबसे कम विकसित राज्य बताया और नीति आयोग ने भी अपनी हालिया रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है. फिर भी आप बिहारवासियों के अधिकार के विरुद्ध बात कर रहे हैं, बिहार और अन्य पिछड़े राज्यों के लोग न आपको माफ करेंगे न ही अपकी पार्टी को.
2/2…रघुराम राजन कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में बिहार को सबसे कम विकसित राज्य बताया और @NITIAayog ने भी अपनी हालिया रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है। फिर भी आप बिहारवासियों के अधिकार के विरुद्ध बात कर रहे हैं, बिहार और अन्य पिछड़े राज्यों के लोग न आपको माफ करेंगे न ही अपकी पार्टी को…! https://t.co/jru5sjSoqi pic.twitter.com/cgzmEVdzaA
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) September 16, 2022
दरअसल, इससे पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुशील मोदी ने कहा नीतीश कुमार से स्पेशल स्टेटस की मांग को लेकर कहा था कि नीतीश कुमार भी केंद्र में मंत्री रहे हैं, उस वक्त उनको विशेष राज्य के दर्जा की याद नहीं था. उन्होंने आगे कहा था कि नीतीश कुमार ने ही रघुराम राजन कमेटी का गठन किया था. उस कमेटी ने कह दिया था कि स्पेशल कैटेगरी जैसा कोई राज्य भारत में नहीं है. इसके बावजूद नीतीश कुमार कुछ न कुछ बोलते रहते हैं.