24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: महागठबंधन सरकार बनने के बाद पहली बार लालू यादव आ रहे पटना, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

Bihar Politics: लालू यादव के आने की सूचना पर कई नेता व कार्यकर्ता दोपहर से ही राबड़ी आवास पहुंचने लगे है. हालांकि लालू प्रसाद पटना आ रहे है इसकी आधिकारिक पुष्टि RJD की ओर से नहीं की गयी है.

बिहार में महागठबंधन की नयी सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहली बार पटना आ रहे है. आज शाम छह बजे के बाद उन्होंने पटना में कदम रखेंगे. लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी बड़ी बेटी और राज्य सभा सांसद मीसा भारती भी आएंगी. इससे RJD कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. लालू यादव के आने की सूचना पर कई नेता व कार्यकर्ता दोपहर से ही राबड़ी आवास पहुंचने लगे है. हालांकि लालू प्रसाद पटना आ रहे है इसकी आधिकारिक पुष्टि RJD की ओर से नहीं की गयी है.

लालू यादव के साथ मीसा भरती भी आएंगी पटना

पार्टी सूत्रों के अनुसार RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ शाम की फ्लाइट से दिल्ली से पटना आ रहे हैं. बिहार में लालू यादव की पार्टी की सत्ता में वापसी हुई है. माना जा रहा है कि महागठबंधन की सरकार बनाने में फिर से लालू प्रसाद यादव की बड़ी भूमिका रही. लालू यादव बिहार पॉलिटिक्स के गेम चेंजर फिर से साबित हुए. इस नयी सरकार में लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव एक बार फिर से उपमुख्यमंत्री और बड़े बेटे तेजप्रताप मंत्री बने है. बिहार में नयी सरकार बनने के बाद पहली बार लालू यादव के पटना आने से राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

Also Read: Women Military: दानापुर में पहली बार महिला सैन्य पुलिस की बहाली इस दिन, झारखंड की बेटियां भी होंगी शामिल
बीमारी का इलाज कराने के लिए गए थे दिल्ली

बिहार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी सत्ता में वापसी की है. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज देर शाम तक पटना पहुंच जाएंगे. जिससे राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. बतादें कि लालू प्रसाद यादव जुलाई में सीढ़ी पर से गिर गये थे. इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स ले जाना पड़ा था. लालू यादव बीमारी का इलाज कराने के लिए भले ही दिल्ली गये थे, लेकिन उनका मन बिहार में ही रमता है. लालू यादव की सहयोगी मानते हैं कि उनकी आधी बीमारी कार्यकर्ताओं से मिलने-जुलने से ठीक हो जाती है. बतादें कि जुलाई में लालू यादव पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास में कमरे की सीढ़ी पर चढ़ते समय गिर गए थे और उनके कंधे में फैक्चर हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें