16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार कांग्रेस प्रभारी की विदाई के बाद पार्टी में टूट के आसार? पूर्व विधायक भरत सिंह का बड़ा दावा

Bihar Politics News: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ मिलकर लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी की स्थिति खराब होती दिख रही है. कांग्रेस पार्टी में टूट के कयास भी लगने लगे हैं.

Bihar Politics News: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ मिलकर लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी की स्थिति खराब होती दिख रही है. कांग्रेस पार्टी में टूट के कयास भी लगने लगे हैं. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद कांग्रेस के भीतर अलगाव शुरू होने लगा था. अब, कांग्रेस पार्टी में टूट की खबरें भी सामने आने लगी है. आज तक की रिपोर्ट की मानें तो बिहार कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक भरत सिंह का दावा है कि 11 विधायक कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं. पार्टी में जल्द ही बड़ी टूट होगी. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी आलाकमान ने तमाम दावों और अटकलों पर ब्रेक लगा दिया है.

Also Read: Bihar Congress: सोनिया गांधी ने शक्ति सिंह गोहिल की मांग मानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास अब बिहार कांग्रेस के नये प्रभारी
11 विधायक कांग्रेस छोड़ने को तैयार? 

मीडिया रिपोर्ट में भरत सिंह के उस बयान का जिक्र किया गया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि पार्टी के 19 विधायकों में से 11 कांग्रेस के नहीं है. उन्होंने पैसे देकर टिकट खरीदे. इसके बाद चुनाव जीत विधायक बने. बिहार चुनाव कांग्रेस के लिए उतना खास नहीं रहा जितने दावे किए गए. बिहार में अक्टूबर-नवंबर में हुए चुनाव में कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. लेकिन, रिजल्ट में उसे 19 सीटें मिली थी.

Also Read: Nitish Kumar News: अखिलेश यादव के वैक्सीन से जुड़े बयान पर CM नीतीश का तंज, कहा- कुछ भी बोलकर खबर छपवाने की कोशिश
शक्ति सिंह गोहिल की जगह भक्तम प्रभारी 

दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव रिजल्ट के निकलने के बाद कांग्रेस पार्टी में सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कांग्रेस हाईकमान से बिहार के प्रभार से मुक्त करने की गुजारिश की. इसके बाद उन्हें बिहार प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया था. शक्ति सिंह गोहिल की जगह भक्तम चरण दास को बिहार कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें