कन्हैया कुमार नीतीश कुमार से मिलने क्यों आए और क्या था एजेंडा? सीएम ने खुद किया खुलासा

Nitish Kumar News: सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने बुधवार को बजट सत्र, जाति आधारित जनगणना से लेकर कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के मुद्दे पर बयान दिया. उन्होंने पत्रकारों के सारे सवालों का विस्तार से जवाब दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2021 4:48 PM
  • कन्हैया कुमार से विकास के मुद्दे पर मुलाकात

  • एक बार जाति आधारित जनगणना जरूरी

  • सावधानी के बीच सदन में आगामी बजट सत्र

Nitish Kumar News: सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने बुधवार को बजट सत्र, जाति आधारित जनगणना से लेकर जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के मुद्दे पर बयान दिया. उन्होंने पत्रकारों के सारे सवालों का विस्तार से जवाब दिया. सीएम नीतीश कुमार ने साफ किया विकास के मुद्दे पर किसी से मुलाकात करना गलत नहीं है. नीतीश कुमार ने बताया कि कन्हैया कुमार से मुलाकात के राजनीतिक मतलब नहीं निकाले जाने चाहिए. इलाके के विकास के लिए कोई भी उनसे मिल सकता है. इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने जाति आधारित जनगणना और बजट सत्र को लेकर भी पत्रकारों के सामने अपनी बातों को रखा.

Also Read: राज्यपाल कोटे की 12 MLC सीट के लिए एनडीए में खींचतान, HAM और VIP की एक-एक सीट पर नजर
एक बार जाति आधारित जनगणना: सीएम

दरअसल, जेडीयू नेताओं से जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की मुलाकात पर बिहार में सियासी कयास लग रहे थे. आखिर में सीएम नीतीश कुमार ने सारे कयासों पर ब्रेक लगा दिया है. उन्होंने मुलाकात को विकास के मुद्दे को लेकर करार दिया. इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एक बार जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए. इससे एक-एक चीज की सही जानकारी हमारे सामने आएगी. इससे संबंधित जातियों के विकास के लिए योजनाओं को बनाने में बेहद आसानी होगी. सीएम नीतीश कुमार ने पिछड़े कोटे से अति पिछड़ों को अलग से आरक्षण देने की बात भी कही.

Also Read: अब जीतनराम मांझी को चाहिए निजी सेक्टर में आरक्षण, बोले- दिल्ली में जल्द कार्यक्रम का भी ऐलान
सावधानी के बीच सदन में आगामी बजट सत्र 

सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि पहले की तरह बजट सत्र रखा गया है. कोरोना संकट से हमने मजबूती से लड़ा है. कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन भी जारी है. बजट सत्र को देखते हुए विधानसभा और विधान परिषद को सावधान किया गया है. तमाम गाइडलाइंस के बीच बजट सत्र का आयोजन किया जाएगा. पत्रकारों के सवालों के जवाब में सीएम नीतीश कुमार ने सब कुछ क्लीयर कर दिया. खास बात यह रही कि सीएम नीतीश कुमार ने कन्हैया कुमार के मुद्दे पर जारी कयासों पर ब्रेक लगा दिया है. कन्हैया कुमार ने नीतीश कुमार से मिलने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Next Article

Exit mobile version