13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: महेश्वर हजारी के बेटे हुए कांग्रेस के तो सहनी ने थामा राजद का दामन, विजय चौधरी ने कहा, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला

प्रदेश मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इधर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने राजद की ओर रुख कर लिया है. इसपर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि इससे कोई फरक नहीं पड़ने वाला है.

Bihar Politics: प्रदेश के सूचना और जनसम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी के कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर मंत्री विजय चौधरी ने आज कहा कि हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं कि वो कहां ज्वाइन किए. उन्होंने कहा कि जबतक पूरे मामले की जानकारी नहीं होती हम कुछ नहीं बता सकते. इधर काँग्रेस जॉइन करने के बाद सन्नी हजारी ने कहा कि पिता की नाराजगी के बावजूद हमने कॉंग्रेस जॉइन किया है. सन्नी हजारी ने कहा कि मैं संगठन से जुड़ चुका हूँ और अब संगठन के लिए हीं काम करूंगा, संगठन भले हमें समस्तीपुर से मौका दे या न दे. उन्होंने आगे कहा कि अगर पार्टी भरोसा जताती है तो समस्तीपुर से पार्टी के लिए चुनाव लड़कर पार्टी को जीत दिलाने का काम करेंगे. इस बीच उन्होंने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का हीरो बताते हुए कहा कि उनके सानिध्य मे या राहुल जी के सानिध्य मे काम करने का मौका मिलेगा.

इधर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के राजद ज्वाइन करने पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुकेश सहनी तो पहले इधर (एनडीए) भी आना चाहते थे, बाकी उनके राजद जाने से क्या फर्क पड़ेगा ! बता दें कि मुकेश सहनी इधर लोकसभा चुनाव से पहले काफी उहापोह मे दिख रहे थे. टिकट मिलने को लेकर पहले तो उन्होंने एनडीए की राह देखी, जब वहाँ बात न बनी तो महागठबंधन की तरफ टकटकी लगाए बैठे रहे. अंततः मुकेश सहनी को लेकर ये खबर आने लगी कि वह अब राजद का दामन थामेंगे. अब देखना ये होगा कि सहनी को चुनाव के लिए राजद का सिम्बल मिलता है या नहीं. इससे पहले मुकेश सहनी ने ऐलान कर रखा था कि जहां आरक्षण की बात होगी, वहीं मुकेश सहनी का ठिकाना होगा . सहनी ने बजाबते इसके लिए घर घर जाकर लोगों से गंगाजल से संकल्प भी करवाया था.

इधर बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज़ हुसैन ने भी मुकेश सहनी के बारे मे टिप्पणी की है कि मल्लाह समाज ने कभी मुकेश सहनी को अपना नेता नहीं माना. बल्कि मल्लाह समाज तो हरि सहनी को अपना नेता मानता है. शाहनवाज़ हुसैन ने लालू यादव पर भी हमला बोलते हुए उनपर परिवारवाद का आरोप लगाया है. शाहनवाज़ ने कहा कि लालू अपने पूरे परिवार को हीं राजनीति मे आगे बढ़ाने मे लगे पड़े हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: लोकसभा चुनाव से पहले सहनी ने एनडीए और महागठबंधन को लेकर कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें