29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: मुकेश सहनी ने गठबंधन को लेकर दिए ये संकेत, पढ़िए परिवारवाद पर क्या कहा

Bihar Politics मुकेश सहनी ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि बाजार में जो दिखे, वही बड़ा आदमी है. मेरी पार्टी को मेरे पिताजी ने बनाकर नहीं गए थे. मैंने स्वयं संघर्ष कर पार्टी को बनाया और यहां तक लाया हूं

Bihar Politics विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार के राजनीतिक दलों को पता है कि वीआईपी अन्य पार्टियों का गेम बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है. इसके लिए हमने अपना काम कर चुके हैं और अपना मन भी बना लिया है, शीघ्र ही इसकी घोषणा भी करूंगा कि वीआईपी किस गठबंधन के बंधन में बंधेगा.

हार और जीत में वीआईपी की भूमिका महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा कि वीआईपी उनके लिए भी जरूरी है जो 40 सीट जीतना चाहते हैं और उनके लिए भी जरूरी है जो कांटे का मुकाबला देना चाहते हैं. सहनी ने कहा कि सबको पता है कि वीआईपी अपने दम पर बोचहा उपचुनाव में 30 हजार और कुढ़नी में 25 हजार वोट ला सकती है.

गंगाजल लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लिया है संकल्प

सहनी ने कहा कि करोड़ों निषाद हाथ में गंगाजल लेकर पार्टी का साथ देने के लिए और संघर्ष करने के लिए संकल्प ले चुके हैं. वीआईपी ने अपनी तैयारी कर ली है अब जो पार्टी, गठबंधन हमारे एजेंडे को स्वीकार कर लेगी उसके साथ जाएंगे.

पार्टी मेरे पिताजी ने नहीं बनायी थी

उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि बाजार में जो दिखे, वही बड़ा आदमी है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी मेरे पिताजी बनाकर नहीं गए हैं, स्वयं संघर्ष कर पार्टी को यहां तक लाया हूं. आज भी हम बेफिक्र है। हमारी तैयारी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें