Bihar politics: मुकेश सहनी की पार्टी ने बीजेपी से पूछा सवाल, सरकार बताए हर घर रोजगार कब
बिहार में एक तरफ जहां जेडीयू के अंदर तकरार चल रही है. वहीं मुकेश सहनी के वीआईपी पार्टी ने बीजेपी पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर एक बड़ा हमला किया है. पार्टी की तरफ से पूछा गया है कि केंद्र सरकार बताए कि वो हर घर रोजगार कब तक देगी.
बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. विकासशील इंसान पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में चल रहे हर घर तिरंगा अभियान पर सवाल पूछा है कि हर घर रोजगार की व्यवस्था पार्टी कब करेगी. देश में बढ़ती बेरोजगारी पर सवाल उठाते हुए देव ज्योति ने कहा कि सरकार केंद्र की सत्ता में रोजगार के वादों के साथ आयी थी. मगर इतने वर्ष में कितने लोगों को रोजगार मिला हम सब देख सकते हैं.
गांव का हर तीसरा आदमी बेरोजगार
पार्टी प्रवक्ता देव ज्योति ने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा कि सर्वेक्षण के मुताबिक गांव का हर तीसरा आदमी जबकि शहर का हर दसवां व्यक्ति बेरोजगार है. ऐसे में केवल तिरंगा लहराने से लोगों का कल्याण कैसे होगा. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्या को हल किए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्व गुरू बनने का सपना पूरा होना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में गांवों की कुल संख्या 6.50 लाख है. ऐसे में सरकार को ये सोचना होगा कि कहां स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करा लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है. देव ज्योति ने कहा कि अब देश के बच्चों को मुफ्त पेंसिल नहीं बल्कि युवा होने पर रोजगार की दरकार है.
धान किसानों पर ध्यान दे सरकार
देव ज्योति ने पार्टी की तरफ से सरकार से आग्रह किया कि वो धान की खेती को हुए नुकसान पर सरकार ध्यान दे. उन्होंने कहा कि राज्य में मानूसन की बारिश कम होने के कारण धान की खेती पूरी तरह से प्रभावित हुई है. सरकार को इस पर जल्द ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के निर्देश के तहत बिहार और झारखंड में पार्टी के विस्तार कार्यक्रम पर कार्यकर्ताओं को काम करने की सलाह दी.