Bihar Politics: अमिताभ बच्चन करा रहे दागी मंत्रियों का परिचय, बिहार में भाजपा का फिल्मी अंदाज में हमला

बिहार में बनी नयी सरकार के मंत्रियों को बीजेपी लगातार घेर रही है. दागी मंत्रियों पर हमला किया जा रहा है. इस बीच भाजपा ने एक फिल्म के सीन को दिखाते हुए महागठबंधन पर हमला बोला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 1:43 PM

बिहार में सियासी उलटफेर के बाद महागठबंधन की सरकार सूबे में बनी है. जदयू ने हम, राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर नयी सरकार बनायी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने. नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट में सबसे अधिक मंत्री राजद के हैं. वहीं नये मंत्रियों के द्वारा शपथ ग्रहण करते ही विपक्षी दल भाजपा ने दागी मंत्रियों को निशाना बनाया और हमले शुरू किये. अब बिहार भाजपा के ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन दागी मंत्रियों का परिचय करा रहे हैं.

भाजपा ने एक वीडियो ट्वीट किया

बिहार भाजपा ने एक वीडियो ट्वीट किया है जो अमिताभ बच्चन की फिल्म इंकलाब का है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन फिल्म में रोल किये सरकार के मंत्रियों का परिचय करा रहे हैं. दागी मंत्रियों का अपराध और उन्हें दिया विभाग, दोनों का जिक्र कर रहे हैं. दरअसल, भाजपा इस वीडियो के माध्यम से बिहार की महागठबंधन सरकार के मंत्रियों पर तंज कस रही है.


राजद के मंत्रियों पर हमला

बताते चलें कि हाल में ही जब भाजपा को अलग करके जदयू ने राजद के साथ सरकार बनायी तो भाजपा ने पहले राजद कोटे से बने विधि मंत्री कार्तिक कुमार को निशाना बनाया. कार्तिक कुमार पर एक अपहरण मामले में आरोपित होने और फरार चलने का आरोप लगाते हुए भापजा हमलावर हुई. कार्तिक कुमार को इस मामले में सफाई देना पड़ा. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी बयान सामने आया.

विवादों में राजद के मंत्री

विधि मंत्री कार्तिक कुमार का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि राजद के एक और मंत्री विवाद में उलझ गये. इस बार कृषि मंत्री सुधाकर सिंह विवाद में घिरे. उनपर चावल घोटाले में आरोपित होने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने हमला बोला. सुधाकर सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र हैं. इसके बाद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी भाजपा के निशाने पर चढ़े और कारतूस मामले में बीजेपी ने उन्हें घेरा. बताते चलें कि इन आरोपों को तेजस्वी यादव ने बीजेपी की बौखलाहट करार दिया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version