Bihar Politics: पूर्व IPS अधिकारी बीके सिंह मुकेश सहनी की नाव में हुए सवार, जानिए क्यों ली सदस्यता

BK Singh Joins VIP पार्टी कार्यालय में सोमवार को आयोजित मिलन समारोह में पूर्व आईपीएस अधिकारी बीके सिंह ने मुकेश सहनी की पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2023 11:33 PM

पूर्व आईपीएस अधिकारी ब्रजकिशोर सिंह (IPS Officer BK Singh Joins VIP) अपने समर्थकों के साथ सोमवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की सदस्यता ग्रहण कर ली. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. ब्रजकिशोर सिंह ने इस अवसर पर 85 साल पुरानी अष्टधातु से बनी एक तलवार सहनी को भेंट किया.

पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में ब्रजकिशोर सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. इस अवसर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी ब्रजकिशोर सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते ही तलवार दी है. इससे साफ है कि वे पार्टी की सदस्यता राजनीति में आर – पार की लड़ाई लड़ने के उदेश्य से ग्रहण किया है. मुकेश सहनी ने कहा कि पहले लोगों की सोच थी कि वीआईपी पार्टी केवल निषादों की पार्टी है. लेकिन, अब यह सोच बदलने लगी है.

मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी पार्टी में सामान्य वर्ग के वैसे लोग जो सामाजिक न्याय के पक्षधर है और गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं उनका हम अपनी पार्टी में स्वागत करते है. सहनी ने कहा कि जिस तरह वीआईपी पार्टी को लोगों का समर्थन मिल रहा है इससे साफ है कि आने वाले समय में इसके सार्थक परिणाम सामने आयेंगे.

इधर, वीआईपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सिंह ने सहनी का आभार जताया और कहा कि अब तक दिल्ली पुलिस के अधिकारी के नाते दिल्ली के लोगों की सेवा करता रहा हूं. अब बिहार के लोगों की सेवा करूंगा. उन्होंने कहा कि सहनी जी के काम और बोलने में बहुत अंतर नहीं है. सहनी जो बोलते हैं उसे वे करते भी है. इसी कारण हमने उनकी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. उन्होंने वीआईपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे किसी भी दायित्व से पीछे नहीं हटेंगे.

Next Article

Exit mobile version