बिहार की राजनीति में एक्ट्रेस नीतू चंद्रा की एंट्री पक्की? RJD नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात पर कयास तेज

Tejashwi Yadav News: बिहार की राजनीति में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा की एंट्री हो रही है? सोमवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा की राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद सियासी कयास तेज हो गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2021 7:43 PM

Tejashwi Yadav News: बिहार की राजनीति में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा की एंट्री हो रही है? सोमवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा की राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद सियासी कयास तेज हो गए हैं. दरअसल, राजद नेता तेजस्वी यादव से एक्ट्रेस नीतू चंद्रा की मुलाकात दूसरे मुद्दे को लेकर हुई. दोनों की मुलाकात की खबरों और तसवीरों के सामने आने के बाद कयासों के दौर शुरू हो गए.

Also Read: Bihar News: राज्यपाल से मुलाकात के बाद Tejashwi Yadav बोले- बिहार में सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है
बिहार के युवाओं को आगे बढ़ाने पर चर्चा

राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्ट्रेस नीतू चंद्रा से मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट से बताया बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा से मुलाकात हुई. बातचीत के दौरान बिहारी टैलेंट के लिए नए मौकों, ब्रांड बिहार और युवाओं को कला, संस्कृति, खेल में बढ़ावा देने पर विचार किया गया. युवाओं को गैर पारंपरिक फील्ड में सफल होने पर भी चर्चा की गई.वहीं, राजनीति के मुद्दे पर बातचीत से जुड़ी किसी तरह की खबर सामने नहीं आई.

Also Read: Bihar News: अचानक JDU कार्यालय पहुंचे CM नीतीश, बोले- कल कैबिनेट के विस्तार की संभावना नहीं
बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग

एक्ट्रेस नीतू चंद्रा बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही हैं. वो गरम मसाला, ट्रैफिक सिग्नल, ओए लकी, लकी ओए, मुंबई कटिंग, अपार्टमेंट, नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं. इसके अलावा नीतू चंद्रा ने भोजपुरी, तमिल और तेलुगू मूवीज में भी काम किया है. उनके प्रोडक्शन हाऊस का नाम चंपारण टॉकीज है. उनकी होम प्रोडक्शन मूवी मिथिला मखान नेशनल अवॉर्ड पा चुकी है.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version