बिहार: भागलपुर की महाबैठक में BJP लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर करेगी चर्चा! 28 व 29 जनवरी को होगा बड़ा मंथन
बिहार में भाजपा की बड़ी बैठक इस बार भागलपुर जिले में होने जा रही है. लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर BJP बड़ी तैयारी कर सकती है ऐसी चर्चा है. दरअसल 22 साल बाद फिर एकबार भागलपुर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है.
Bihar Bjp Meeting: बिहार में भाजपा की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भागलपुर में होगी. करीब 22 साल के बाद ये बैठक भागलपुर में होने वाली है. केंद्रीय मंत्री मंडल में शामिल सूबे के सभी केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक सहित राज्य के छह सौ पार्टी के प्रतिनिधि इस बैठक में भाग लेंगे. वहीं इस बैठक को आगामी विधानसभा व लोकसभा को लेकर भी बेहद अहम माना जा रहा है.
28 व 29 जनवरी की बैठक क्यों है अहम..
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भागलपुर में होने जा रही है. 28 व 29 जनवरी को ये बैठक होगी. इस बैठक को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 व विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी के लिए अहम मानी जा रही है. रविवार को जिला कोर कमेटी की बैठक भी हुई जिसमें तैयारी का जायजा लिया गया.
ये रहेंगे शामिल..
सूबे में करीब आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के पार्टी के प्रमुख नेता, सूबे में भाजपा के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद के अलावा जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व लोकसभा सांसद, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक के साथ-साथ करीब 600 प्रतिनिधि शामिल होंगे.
Also Read: बिहार के भागलपुर में 22 साल बाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, सियासी दिग्गजों का होगा जुटान, जानिये तिथि..
भाजपा करेगी मंथन!
बिहार में जदयू से अलग होकर अब भाजपा अपने दम पर मैदान में कूदेगी. आगामी चुनावों में सहयोगी दलों का साथ जरूर होगा लेकिन अब भाजपा ही स्टेयरिंग थामेगी. वहीं इस बैठक को भागलपुर व आसपास के जिलों के लिए अधिक अहम माना जा रहा है जिसमें ये मंथन हो सकता है कि भाजपा कहां चूक कर रही है और अगर कहीं मजबूती नहीं है तो उसके पीछे की वजह क्या है. हालाकि अभी भाजपा के पदाधिकारी इसपर कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं में लौटेगा जोश
इस बैठक से भागलपुर व आसपास के जिलों में कार्यकर्ताओं में अलग उर्जा का संचार होगा. ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा की ये महाबैठक उन कार्यकर्ताओं को जगा देगा जो जमीनी स्तर पर सो गये हैं और संगठन के प्रति उनकी सुस्ती है.
Posted By: Thakur Shaktilochan