‍‍Bihar Politics: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नीतीश और लालू की मुलाकात, मिशन 2024 के रणनीति पर मंथन

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव से कांग्रेस अध्यक्ष Sonia Gandhi की मुलाकात हुई. मुलाकात के बात नीतीश कुमार ने कहा कि सोनिया गांधी से बातचीत हुई. ये सबको पता है कि हम सभी विपक्ष के दल एक साथ एक मंच पर आने की कोशिश कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2022 6:42 AM

Nitish और Lalu  ने Sonia Gandhi से की मुलाकात, कहा- Congress अध्यक्ष के चुनाव के बाद होगी बात

नीतीश कुमार और लालू यादव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे. मुलाकात के बात नीतीश कुमार ने कहा कि सोनिया गांधी से बातचीत हुई. ये सबको पता है कि हम सभी विपक्ष के दल एक साथ एक मंच पर आने की कोशिश कर रहे हैं. देश की उन्नति के लिए काम कर रहे हैं. इस सब पक्षों पर बातों हुई है. मगर कांग्रेस में अभी खुद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. इसके बाद ही सोनिया गांधी कुछ कहेंगी. उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमलोगों का विचार एकजुट होने का ही है. इसके बाद ही तय होगा कि कौन कहां होगा. इसे लेकर आगे भी बैठक होती रहेगी.

Next Article

Exit mobile version