Bihar Politics: आला और बीपी मशीन लेकर विधानसभा पहुंचे Tejashwi Yadav के सिपाही, कहा- सीएम नीतीश का ब्लड प्रेशर जांच करेंगे
Bihar Politics: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र (Bihar Assembly) की कार्यवाही का आज 13वां दिन है. बजट सत्र के पहले दिन से ही विधानसभा के अंदर और बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जबरदस्त गहमागहमी देखी जा रही है. अलग अलग तरीकों से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. मंगलवार को इसी क्रम में एक राजद विधायक बीपी जांच मशीन लेकर विधानसभा पहुंचे.
Bihar Politics: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र (Bihar Assembly) की कार्यवाही का आज 13वां दिन है. बजट सत्र के पहले दिन से ही विधानसभा के अंदर और बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जबरदस्त गहमागहमी देखी जा रही है. अलग अलग तरीकों से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. मंगलवार को इसी क्रम में एक राजद विधायक बीपी जांच मशीन लेकर विधानसभा पहुंचे. पेशे से डॉक्टर विधायक से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ब्लड प्रेशर की जांच करेंगे.
दरअसल, ये एक तंज था जो राजद सीएम नीतीश पर लगातार कस रहा है. पूरा मामला सोमवार के उस घटना से जुड़ा हुआ है जिसमें सीएम नीतीश सदन में नियमों के उल्लंघन पर राजद एमएलसी सुबोध कुमार राय पर आगबबूला हुआ थे. उनके गुस्से वाला वीडिया सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में है. नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव भी इस मामले को लेकर हमलावर हैं. उन्होंने भी सीएम नीतीश के गुस्से वाला वीडियो शेयर कर कटाक्ष किया है.
मंगलवार को बीपी जांच मशीन लेकर वैशाली जिले के महुआ से विधायक डॉक्टर मुकेश रोशन पहुंचे. विधायक ने कहा कि बिहार के मुखिया आजकल काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. इसलिए उनके गुस्से को देखते हुए बीपी जांचने वाली मशीन लेकर पहुंचे हैं. राजद विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार का गुस्सा ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से मालूम पड़ता है. ऐसे में एक डॉक्टर होने के नाते वह आज बीपी और आला लेकर पहुंचे हैं ताकि मुख्यमंत्री जी की बीपी जांच हो सके.
मुकेश रौशन ने कहा कि कि चाचा जी की तबीयत आजकल ठीक नहीं रहती है. वे हमारे अभिभावक हैं. विधानसभा में चाचा जी को 43 सीटें क्या मिली कि बीपी ही बढ़ा रहता है इसलिए अपने गार्जियन का आज वे बीपी जांच करेंगे. गौरतलब है कि सोमवार को नीतीश कुमार को नियमों को लेकर राजद एमएलसी सुबोध कुमार को डांटने के अंदाज में समझाया था. इसके बाद से ही विपक्ष के नेता नीतीश कुमार पर उम्र के हावी होने और बीपी बढ़ने जैसी बातें लगातार कहते दिख रहे हैं.
Posted By: Utpal kant