Bihar Politics: CM नीतीश और विधानसभा स्पीकर के बीच का गतिरोध खत्म, सदन पहुंचे अध्यक्ष
Bihar Politics सीएम नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा अध्यक्ष के बीच का गतिरोध मंगलवार की शाम समाप्त हो गया. भाजपा विधायक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष के बीच मुलाकात हुई. बुधवार को इसके बाद स्पीकर सदन में भाग लेने के लिए विधानसभा भी पहुंच गए हैं.
बिहार विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) के बीच विवाद खत्म हो गया है. इस बात की जानकारी बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने दी. उन्होंने कहा कि दोनों लोगों के बीच जो भी विवाद था वो अब खत्म हो गया. गतिरोध खत्म होने के बाद बुधवार को अध्यक्ष सदन में भाग लेने विधानसभा पहुंचे हैं.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम कैबिनेट की बैठक (Nitish Cabinet Meeting) के बाद सीएम नीतीश कुमार और स्पीकर के साथ एक बैठक विधानसभा परिसर की एनेक्सी में हुई. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंत्री विजय चौधरी के अलावा दूसरे मंत्री भी मौजूद थे.सूत्रों का कहना है कि बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि किसी को अपमानित करने के मकसद से कोई बात नहीं कही गई है. बैठक में एक-एक मुद्दे पर चर्चा की गई और सभी तरह के गतिरोध को आखिरकार खत्म मान लिया गया.
बताते चलें कि मंगलवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा विधानसभा स्थित अपने कक्ष में ही बैठे रहे, लेकिन वो सदन में नहीं आये थे. विपक्ष सोमवार को सदन में हुए घटनाक्रम का हवाला देते हुए सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी थी. वो विधानसभा अध्यक्ष को सदन में बुलाने की मांग पर अड़ा हुआ हुआ था.इधर, सीएम नीतीश कुमार भी मंगलवार को सदन से अनुपस्थित थे. मुख्यमंत्री अपने दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त थे. लेकिन, इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक विधानसभा अध्यक्ष की बैठक हुई, जिसके बाद सभी गतिरोध खत्म हो गये.