24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे से बेचैन हुई BJP!, दिल्ली में JP नड्डा करेंगे ‘इमरजेंसी’ बैठक

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) का आज दिल्ली दौरे का दूसरा दिन है. नीतीश कुमार के इस दौरे को लोकसभा चुनाव 2024 के तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. विपक्षी दलों को एकजुट होते देख अब बीजेपी भी एक्टिव हो गई है. इसके लेकर आज दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक है.

BJP on Mission 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) का आज दिल्ली दौरे का दूसरा दिन है. सीएम नीतीश 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के विरोध में विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में जुटे हैं. विपक्षी दलों को एक्टिव होते देख बीजेपी भी फुल फॉर्म में आ गई है. इसी क्रम में आज देर शाम को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई प्रमुख नेता बैठक करेंगे. बैठक में नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे और मिशन-2024 को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

नीतीश कुमार ने इन नेताओं से दिल्ली में की भेंट

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री ने अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी और डी. राजा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इससे पूर्व नीतीश कुमार ने बीते सोमवार को दिल्ली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी.

अमित शाह बिहार मिशन को लेकर करेंगे चर्चा

जानकारी के अनुसार बीजेपी की इस हाई प्रोफाइल बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के सियासी हालात और नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर भी चर्चा करेंगे. बता दें कि बिहार में एनडीए से अलग हटते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा प्रारंभ हो गई. ऐसे में भाजपा ने भी बिहार में महागठबंधन को जवाब देने की तैयारी प्रारंभ कर दी है. इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 23-24 सितंबर को सीमांचल का दो दिवसीय दौरा करेंगे. गृह मंत्री के बिहार दौरे के क्रम में सीमांचल जाने को लेकर कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं.

मिशन-2024 पर को लेकर होगी चर्चा

जानकारी के मुताबिक बीजेपी की इस बैठक में बिहार के अलावे बीते लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर कम अंतर से हार मिली थी, उसको जीत में तब्दील करने की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी. बता दें कि 2029 के लोकसभा चुनाव में देशभर में लगभग 144 ऐसी सीटें थी, जहां बीजेपी को महज कुछ हजार के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि बिहार में उस वक्त नीतीश कुमार एनडीए के साथ थे. उस दौरान बिहार के कुल 40 सीटों में से 39 सीटों पर बीजेपी और सहयोगी दलों की जीत हुई थी. बीजेपी को 17, जेडीयू को 16 और एलजेपी को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि लालू यादव की आरजेडी का खाता भी नहीं खुला है. अब जब बिहार में जब सियासी हालात बदले हुए हैं, तो नीतीश कुमार और लालू यादव से बीजेपी किस तरह निपटेगी यह देखना दिलचस्प होगा. राजनीतिक जानकारों की मानें तो बिहार में लालू यादव और नीतीश समीकरण के आगे सभी गणित फेल हो जाते हैं.

सीमांचल से शुरू होगा बीजेपी का अभियान

बीजेपी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 23-24 सितंबर को सीमांचल का दो दिवसीय दौरा करेंगे. 23 सितंबर को अमित शाह पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दौरे वे किशनगंज भी जाएंगे और केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का जायजा भी लेंगे तथा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बिहार में सियासी हालात बदलने के बाद मुस्लिम बहुल सीमांचल में अमित शाह की यात्रा से कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. इन इलाकों में मुस्लिम मतदाता चुनावी परिणाम को प्रभावित करते हैं. माना जा रहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए इन क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें