केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) और आरएलएलपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की मुलाकात पर बिहार में सियासी हलचलें तेज हो गई है. हालांकि नित्यानंद राय ने रविवार को इस मुलाकात को लेकर कहा कि उपेंद्र कुशवाहा से मेरा पुराना रिश्ता है. हम राजनीति में नहीं थे तब से हमारे संबंध हैं. वे एनडीए के मजबूत साथी है. इसी कारण हम उनके घर आकर चाय पीए हैं. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा और नित्यानन्द राय से मुलाकात पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इनके मिलने से कोई असर नहीं पड़ने वाला है. नित्यानन्द राय क्या दावा कर रहे हैं? इसमें कोई सच्चाई नहीं है बल्कि इन लोग के पास झूठ का पुलिंदा है.
नित्यानंद राय ने उपेंद्र कुशवाहा से मिलने के बाद कहा कि वे बिहार के अनुभवी नेता हैं. एनडीए (NDA) में उनके अनुभव का सकारात्मक लाभ मिल रहा है. नित्यानंद राय ने एक बार फिर से दावा किया कि इस बार फिर से हम लोग 40 की 40 लोकसभा सीटें हम जीतेंगे. इससे पहले उन्होंने पटना के बापू सभागार में आयोजित झलकारी बाई जयंती समारोह को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने शनिवार को बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल जेडीयू में टूट का दावा किया. उन्होंने कहा कि आरजेडी जेडीयू को जल्द तोड़ने वाली है. जेडीयू इसके बाद खंड-खंड हो जाएगी. ललन सिंह, बिजेंद्र यादव समेत अन्य नेता जेडीयू को छोड़कर आरजेडी में चले जाएंगे. नीतीश कुमार को बीजेपी ने सिर पर बैठाया, लेकिन उन्होंने धोखा दिया. अब उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है.
Also Read: तेजस्वी ने जाति आधारित गणना पर राहुल गांधी का नाम लेकर कही ये बात, पढ़िए दस लाख नौकरी को लेकर क्या कुछ कहा
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए राजद के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा वाले जाति आधारित सम्मेलन भले ही करवा लें, लेकिन नरेंद्र मोदी के नीति से लोग परेशान हैं. इसलिए उनके कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुट पा रही है. वहीं उपेन्द्र कुशवाहा और नित्यानन्द राय से मुलाकात के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इससे कुछ नहीं होगा. इन सभी के दावे झूठ का पुलिंदा हैं. राजद , जदयू को तोड़ रहा है, के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सारी बातें तथ्य से परे हैं. यह बातें टिप्पणी करने योग्य भी नहीं हैं.