Bihar Politics: Tejashwi के बयान पर नित्यानंद का पलटवार, कहा – ठंडा तू करिए दऽ.. देखें Video

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम तेजस्वी से पूछने पटना भी चलेंगे. उनसे पूछेंगे कि ठंडा तू करहीं कि भैंसी तोड़ा.जो ज्यादा दुहेगा वह जीत जाएगा, जो कम दुहेगा उ ठंडा हो जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 8:54 PM

Tejashwi के बयान पर नित्यानंद का पलटवार, कहा - ठंडा तू करिए दऽ.. देखें Video | Prabhat Khabar

तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के गठबंधन के बाद बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. बिहार बढ़ी सियासी हलचल के बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे. नित्यनंद राय निजी दौरे पर थे. लेकिन, जब उनसे तेजस्वी यादव के ठंडा दिया जाएगा.. पर पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि ठंडा तू करिए दे. इसके साथ ही नित्यानंद राय ने तेजस्वी के सामने एक शर्त रखते हुए तेजस्वी यादव को चैलेंज कर दिया.

Next Article

Exit mobile version