19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: लोजपा (रा) की बैठक से भी पहले चिराग पासवान से मिले नित्यानंद राय, जानें फिर क्या कहा…

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को लेकर बिहार की राजनीति काफी गरम होती जा रहा है. इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को लेकर बिहार की राजनीति काफी गरम होती जा रहा है. इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बंद कमरे में बातचीत हुई. मुलाकात के बाद चिराग के घर से निकलने पर उनके एनडीए में शामिल होने और मंत्री बनाये जाने की अटकलों पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कई मुद्दों पर बातें हुई हैं. बहुत अच्छे माहौल में बातें हुई हैं.

‘पीएम मोदी के काम से घबरा गया महागठबंधन’

चिराग पासवान से मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने सीधे महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के काम और उनके लोकप्रियता से घबरा कर वो आपस में मेल मिलाव कर रहे हैं. विपक्षी एकता की बात करने वालों के पास न नीति है न नेता है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी से उनको सीखना चाहिए. एक तरफ विपक्ष एकजुट होकर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने की कोशिश कर रहा है. जबकि, मोदी तीसरी बार भी भारी बहुमत से जितने वाले हैं. नित्यानंद राय ने कहा कि लोकतंत्र में जनता के पास सारी शक्तियां होती हैं. जनता कभी भी, भ्रष्टाचारियों, परिवारवादियों और घोटालेबाजों को पसंद नहीं करेगी. 

Also Read: NDA में शामिल होने की अटकलों के बीच चिराग पासवान ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, जानें क्या लिया फैसला
ये हमारा पुराना घर: राय

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यह हमारा पुराना घर है. इस घर से हमारा बंधन पुराना और अटूट है. हम भी हमारी बात होती है अच्छी बात होती है. ये संबंधन हमेशा ऐसे ही रहने वाला है. चिराग पासवान से दोस्ती बनने के एक सवाल का जवाब देते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि दोस्ती बनने की क्या बता है. हमलोगों की बात बिगड़ी कब थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें