Bihar Politics: सांसद और नेता पप्पू यादव चाहते हैं कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका निभाए. उन्होंने कहा बिहार विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ा जाना चाहिए. बिहार में क्षेत्रीय पार्टियों को हरियाणा और महाराष्ट्र से सीख लेनी चाहिए. पप्पू यादव ने आगे कहा कि मेरी इच्छा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ आएं, लेकिन गठबंधन में किनको शामिल किया जाए, इसे राहुल गांधी खुद तय करें. आज पूर्णिया के अर्जुन भवन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव यह बात कही है.
नालंदा शहर जुर्म का केंद्र बना: पप्पू यादव
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अगर किसी में लड़ने की शक्ति है तो वो राहुल और प्रियंका गांधी हैं. इसलिए बिहार में गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस करें. वहीं, पेपर लीक पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि बिहार में पेपर लीक एक पर्याय बन गया है. नालंदा शहर जुर्म का केंद्र बन गया है. जितने पेपर लीक हो रहे, उसमें नालंदा केंद्र बिंदु है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले भी बच्चों को क्वेश्चन पेपर नहीं दिए गए, ताला लगा दिया गया.
हमारी सरकार बनी तो प्राइवेट नौकरी में आरक्षण
पप्पू यादव ने आगे कहा कि 2025 का चुनाव गठबंधन के तहत ही होगा. तेजस्वी यादव की ‘माई-बहिन मान योजना’ को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि ये योजना महागठबंधन के तहत झारखंड में चल रही है. यही योजना कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक में चल रही है. पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी जिन मुद्दों को लोकसभा में उठाते रहे हैं, वही मुद्दा मेरा भी है. हमारी सरकार बनेगी तो हम प्राइवेट नौकरी में आरक्षण का प्रावधान करेंगे.