Republic Day 2024: शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक साथ दिखे. बिहार में पिछले 24 घंटे में कई राजनीतिक घटनाक्रम ऐसे हुए जिसने अटकलें तेज कर दी हैं. जदयू, राजद और भाजपा को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जहां बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर ने झंडोत्तोलन किया. वहीं इस समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. झंडोत्तोलन के बाद मुख्यमंत्री आगे के कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.
बता दें कि बिहार का सियासी तापमान इन दिनों चढ़ा हुआ है. राजद, जदयू और भाजपा की गतिविधियों ने कयासों का बाजार गरम कर दिया है. सभी दलों के नेताओं की बैठक गुरुवार को अपने-अपने नेता के साथ हुई तो अटकलें तेज हो गयीं. सबकी नजरें प्रमख नेताओं की गतिविधियों पर है.